img-fluid

इंदौर: दिलजीत के कार्यक्रम पर अब निगम का भी नोटिस

December 07, 2024

  • कितने टिकट बेचे… क्या भाव बेचे… मनोरंजन टैक्स चुकाओ
  • आयोजकों से दस प्रतिशत की दर से वसूला जाएगा टैक्स

इन्दौर। शहर में आयोजित पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम को लेकर जहां एक ओर बजरंग दल विरोध कर रहा है, वहीं जीएसटी विभाग ने भी टिकटों की बिक्री को लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। अब यह सब मामला चल रहा था, इसी बीच नगर निगम भी मैदान में आ गया है। आज नगर निगम राजस्व विभाग के आला अधिकारी आयोजकों से कितनी टिकट बेचे और क्या भाव बेचे, इस मान से दस प्रतिशत मनोरंजन शुल्क वसूलेंगे। इन्दौर में कंसर्ट के लिए सारेगामा इंडिया और रिपल इफेक्ट एंटरटेनमेंट द्वारा अलग-अलग टिकट बेचे जा रहे हैं। कल सी-21 एस्टेट ग्राउंड पर कार्यक्रम पर आयोजित होने जा रहा है और इसके लिए बड़े पैमाने पर टिकट कहीं आनलाइन प्लेटफार्म तो कई अन्य तरीकों से बेचे जा रहे हैं।

इसी के चलते प्रदेश जीएसटी विभाग ने भी आयोजकों को पत्र जारी कर टिकटों की जानकारी मांगी थी और अब इसके बाद नगर निगम का राजस्व विभाग भी सक्रिय हो गया है। राजस्व समिति प्रभारी निरंजनसिंह चौहान गुड््डू के मुताबिक आज राजस्व विभाग के अफसरों की टीम आयोजकों से जानकारी लेने के साथ-साथ उन्हें नोटिस भी देगी। इन्दौर में आयोजित हो रहे इस बड़े कार्यक्रम को लेकर नगर निगम को दस प्रतिशत मनोरंजन कर का भुगतान किया जाना है और इसी को लेकर कितनी टिकटें बेची गई और क्या दरों पर बेची गई, इन सबका ब्योरा आज अफसर हासिल करेंगे, उसी मान से शुल्क वसूला जाएगा। सारी कार्रवाई आज ही करने के निर्देश अफसरो को दिए है, क्योंकि कल कार्यक्रम है।’


कार्यक्रम से परेशानी नहीं, लेकिन शुल्क तो जमा करना होगा
चौहान का कहना है कि शहर में आयोजित दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं है, लेकिन जो शुल्क बन रहा है, वह तो चुकाना ही पड़ेगा, इसके लिए आज ही पूरे मामले पर कार्रवाई होगी। जब हजारों में टिकट बिकने की सूचनाएं आ रही है तो फिर निगम को टैक्स की राशि देने में क्या परेशानी।

Share:

दुबई में ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों की अब खैर नहीं, AI से होगा सबकुछ कंट्रोल

Sat Dec 7 , 2024
डेस्क: दुनियाभर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) का इस्तेमाल में बढ़ता जा रहा है. पढ़ाई, सुरक्षा से लेकर मेडिकल सर्जरी तक में AI की मदद ली जा रही है. दुबई पुलिस (Dubai Police) ने ट्रैफिक कंट्रोल (Traffic Control) करने के लिए AI का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. दुबई की सड़कें अब अत्याधुनिक रडार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved