गिनीज बुक रिकॉर्ड गाइडलाइन के मुताबिक करना पड़ेगा काम, पूर्व से खुदवाए गड्ढे बंद करवाना पड़े, आज से महाअभियान का पितृ पर्वत पर श्रीगणेश
इंदौर। 51 लाख पौधों (51 lakh plants) को लगाने का महाअभियान का श्रीगणेश (Shri Ganesh) आज पितृ पर्वत (Pitra Mountain) पर एक वृक्ष मां के नाम अभियान के साथ शुरू हुआ, जिसमें साधु-संतों की मौजूदगी में पौधारोपण होगा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल (Deputy Chief Minister Rajendra Shukla) भी नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के साथ पौधारोपण में शामिल रहेंगे। 14 जुलाई को 11 लाख पौधे लगाए जाना है और इस अवसर पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड की गाइडलाइन के मुताबिक अब रेवती रेंज क्षेत्र में जहां पर ये 11 लाख पौधे लगना है, वहां एक दिन पहले 13 जुलाई की रात को गड्ढे खुदेंगे और फिर सुबह 6 से शाम 6 बजे तक पौधारोपण अभियान चलेगा। पूर्व में खुदवा लिए गड्ढों को बंद करवाना पड़ा।
बस टर्मिनल पर आज प्राधिकरण रोपेगा 6 हजार पौधे
इंदौर विकास प्राधिकरण ने एमआर-10 पर कुमेड़ी में अत्याधुनिक आईएसबीटी यानी अंतरराज्यीय बस टर्मिनल निर्मित करवाया है, जिसके बचे हुए काम तेजी से पूरे किए जा रहे हैं। इस परिसर में 6 हजार पौधे भी लगाए जा रहे हैं। आज सांसद शंकर लालवानी की मौजूदगी में बस टर्मिनल पर भी पौधारोपण हुआ। प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार के मुताबिक यहां पर पौधारोपण का उद्देश्य यह है कि बसों की आवाजाही से जो धुआं निकलेगा उसके चलते दूषित होने वाले वातावरण को यहां लगाए जाने वाले पौधे, जो कि कुछ ही वर्षों में पेड़ों का रूप ले लेंगे उस वायु प्रदूषण से मुक्ति दिलाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved