मुख्यमंत्री ने कोरोना से अनाथ हुये बच्चों का हौसला बढ़ाया, आगे बढ़ने के लिये दी प्रेरणा
इंदौर। इंदौर में कोरोना महामारी के वज्रपात से अपने माता-पिता को खोकर अनाथ होने वाले बच्चों से मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरुवार को मुलाकात की। उन्होंने बच्चों तथा उनके अभिभावकों के संग फोटो खिंचवाये। बच्चों को गले लगाया, उन्हें सांत्वना दी। उनकी हिम्मत और हौसला बढ़ाया तथा आगे बढ़ने के लिये प्रेरणा दी।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि घबराये नहीं मामा बनकर मैं हमेशा साथ रहूंगा। आपके सभी दुख-सुख में पूरी मदद की जायेगी। उन्होंने कहा कि इन बच्चों की पूरी शिक्षा, स्वास्थ्य, अधिकारों और संपत्ति के संरक्षण, संस्कारों के उन्नयन में पूरी मदद दी जायेगी।
मुख्यमंत्री चौहान ने गुरुवार को उक्त मुलाकात ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में की। ज्ञात रहे की कोविड से अनाथ हुये बच्चों की सहायता के लिये मुख्यमंत्री चौहान की पहल पर लागू की गयी मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना के अंतर्गत इंदौर जिले में 44 बच्चों का चयन किया गया है। मुख्यमंत्री ने इन बच्चों के बारे में कहा कि भले ही उनके माता-पिता नहीं हैं, परन्तु मैं मामा बनकर हमेशा उनके साथ रहूंगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि आगे बढ़ने के लिये उन्हें हर संभव मदद दी जायेगी।
कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि इन बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के लिये जिले में नवाचार करते हुये प्रत्येक बच्चें के लिये एक-एक पालक और एक-एक सहायक पालक अधिकारी नियुक्त किये गये है। उक्त पालक अधिकारीगण प्रत्येक माह इन बच्चों से मुलाकात करते है और उनकी सकुशलता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य सभी जरूरतों का पूर्ण ध्यान रख रहे हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने इन बच्चों से भेट की और उनके साथ फोटो भी खिचवाये।
मुख्यमंत्री से संवाद कर दिव्यांगजनों में दिखी बढ़ते आत्मविश्वास की झलक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करकमलों से आशीष प्राप्त कर दिव्यांग रेखा मालवीय के ह्दय में प्रसन्नता का संचार हुआ। यह उनके लिये एक अदभूत पल रहा, जब खजराना गणेश मंदिर प्रांगण में पहुंचे मुख्यमंत्री चौहान ने उन्हें टीकाकृत होने पर अभिवादन करते हुये मार्मिक आशीष प्रदान किया।
रेखा मालवीय ने कहा कि यह मेरे लिये खुशी का पल है कि मेरे जिले में राज्य के मुखिया ने आकर मुझे आशीर्वाद दिया। मेरे जैसे अन्य दिव्यांगों के लिये विशेष सुविधा प्रदान करते हुये जिला प्रशासन द्वारा टीकाकरण के लिये की गई व्यवस्थित व्यवस्थाओं के लिये मैं मुख्यमंत्री की आभारी हूँ एवं जिला प्रशासन को साधुवाद ज्ञापित करती हूँ।
वहीं मध्यप्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के सदस्यों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से संवाद करते हुये हर्ष व्यक्त किया है कि यह हमारे लिये सौभाग्य का दिन है, कि हमें आज उनसे आशीष प्राप्त हुआ। उन्होंने हमारे मनोभाव को समझते हुये टीकाकरण के विषय में चर्चा की एवं टीका लगवाने पर हमें शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपनी शुभकामनाओं में निरंतर आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved