img-fluid

INDORE : कोई भी विदेश नहीं गया, फिर भी घुसा घातक वायरस

March 06, 2021

 


शहर में और भी हो सकते है यूके स्ट्रेन के मरीज
अब और बढ़ाएंगे कान्टेक्ट ट्रेसिंग, 1300 से ज्यादा मरीज उपचाररत
इन्दौर। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए यह चिंता का विषय बन गया है कि जिन छह लोगों में यूके स्ट्रेन (UK strain) का कोरोना वायरस (corona virus)मिला है, उनमें से किसी के भी विदेश यात्रा की कोई जानकारी नहीं है, फिर भी उनके शरीर में यह घातक स्ट्रेन मौजूद है। ऐसे में अब यह चिंता का विषय हो सकता है कि शहर में ऐसे कई और लोग भी होंगे, जो विदेश या शहर के बाहर भी नहीं गए हों और उनमें यह स्ट्रेन पाया जाए।

सीएचएमओ डॉ. प्रवीण जडिय़ा ने बताया कि जिन छह लोगों में यूके स्ट्रेन मिला है, उनकी फैमिली की ट्रेसिंग की जा रही है। उनसे संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है। कुछ लोगों की हो चुकी है, कुछ की की जाना है। उन्होंने बताया कि इन सभी का विदेश जाने या आने का प्रमाण नहीं है। ये सभी काफी समय से शहर में ही थे, लेकिन उनके संपर्क में आए लोगों के बारे में विस्तार से जानकारी जुटाई जा रही है। अब हम ज्यादा से ज्यादा कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग (contact tracing) बढ़ा रहे हंै, जिससे इस घातक वायरस को फैलने से रोका जा सके।


घातक नहीं, पर फैलता तेजी से है
डॉ. जडिय़ा ने बताया कि यह स्ट्रेन ज्यादा घातक तो नहीं बताया जा रहा है, लेकिन तेजी से फैलता है। इसमें मृत्यु होने की संभावना ज्यादा नहीं होती है। फिर भी कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों के लिए यह घातक साबित हो सकता है।
300 मरीज अस्पतालों में
शहर में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। कल जारी बुलेटिन में 1378 मरीज संक्रमित मिले हैं, जिनमें से 300 के लगभग अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि शेष घर पर उपचाररत हैं। कल भी सिर्फ 1828 लोगों के ही सैंपल लिए गए, जिनमें से 173 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, 24 रिपीट पॉजिटिव भी हैं। अब तक 933 लोग इस महामारी का शिकार हो चुके हैं।


मास्क पहनो… नहीं तो आज से जुर्माना
पिछले कई दिनों से मास्क (mask) पहनने को लेकर दी जा रही समझाइश के बाद अब आज से इसे लेकर कड़ाई शुरू हो रही है। निगम टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि आज से सुबह 11 से 2 और शाम 6 से 9 बजे के बीच चौराहों पर तैनात रहकर मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ स्पाट फाइन की कार्रवाई करें। शुरुआती दौर में स्पॉट फाइन 50 रुपए का होगा और उसके बाद भी लोग लापरवाही करते हैं तो संभवत: राशि में बढ़ोतरी की जा सकती है।
शहर की कई संस्थाओं से लेकर नगर निगम, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग सभी शहर के बाशिंदों से मास्क पहनने को लेकर अपने-अपने स्तर पर आग्रह कर चुके हैं। कोरोना के मामले लगातार बढऩे के चलते अब सख्ती शुरू होने वाली है। निगम की टीमें शहर के विभिन्न चौराहों पर खड़े रहकर बगैर मास्क के वाहन चलाने और आने-जाने वालों के खिलाफ स्पॉट फाइन की कार्रवाई करेंगी। निगम के अपर आयुक्त देवेंद्रसिंह के मुताबिक आला अधिकारियों के निर्देश के बाद आज से अलग-अलग समय में निगम की टीमें शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर सुबह 11 से 2 के बीच तैनात रहकर बगैर मास्क के घूमने वालों की खैर-खबर लेंगी और उनका 50 रुपए का स्पॉट फाइन किया जाएगा। इसी प्रकार शाम 6 से 9 बजे के बीच भी एआरओ और बिल कलेक्टर, स्वास्थ्य अधिकारी, रिमूवल टीम के कर्मचारी, झोनल की टीमें कई चौराहों पर तैनात की जाएंगी। दोनों अलग-अलग समय में कार्रवाई की रणनीति बनाई गई है, क्योंकि सुबह से 11 से दोपहर 2 बजे तक सडक़ों पर खासी भीड़ रहती है, वहीं शाम को भी कार्यालयों और दुकानों से लौटते समय लोगों की भीड़ सडक़ों पर नजर आती है। इस दौरान मास्क नहीं लगाने वालों की धरपकड़ होगी।


14 दिनों में शहर में हो गए दोगुना कोरोना मरीज
शहर में बढ़ रही कोरोना संक्रमण (corona infection) से शहर में पिछले 14 दिनों में ही कोरोना मरीजों की संख्या में दोगुना इजाफा हो गया है। हालांकि पिछले एक महीने में कल पहली बार सवा सौ मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। राहत की बात है कि पिछले 9 दिनों में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।
शहर में कोरोना अपने पैर पसार रहा है। कल रात आई जांच रिपोर्ट में 173 मरीज पॉजिटिव निकले हैं। पिछले कई दिनों से इनकी संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। 20 फरवरी को शहर में 612 पॉजिटिव थे, लेकिन कल इनकी संख्या बढक़र 1378 हो गई है। यानि मात्र दो सप्ताह में मरीज दोगुने से भी ज्यादा हो गए हैं। हालांकि कल जो मरीज आए हैं उनमें संक्रमण का आंकड़ा 9 प्रतिशत के आसपास है, जबकि पिछले दिनों इससे ज्यादा संक्रमण दर भी आई है। 24 फरवरी से अभी तक एक भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई, जबकि कल आई रिपोर्ट में 24 मरीजों में फिर कोरोना पाया गया है।

Share:

Corona सर्टिफिकेट पर PM मोदी की फोटो लगाने को लेकर चुनाव आयोग सख्‍त, कही यह बात....

Sat Mar 6 , 2021
नई दिल्ली । तृणमूल कांग्रेस (Trinmool Congress) की इस शिकायत पर कि कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तस्वीरें होना चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन हैं, निर्वाचन आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय से कहा है कि वह चुनावी नियमों का अक्षरश: पालन करे। प्राप्त सूचनाओं के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved