• img-fluid

    Indore : अगले पांच दिनों में 12 डिग्री तक जा सकता है रात का पारा

  • November 17, 2024

    • पिछले तीन दिन से लगातार 15 से 16 डिग्री के बीच थमा है पारा
    • उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण रात को बढ़ रही ठंड

    इंदौर। शहर (Indore) में ठंड (Cold) का असर बढ़ रहा है। आने वाले चार से पांच दिनों में रात का तापमान (temperature) गिरकर 12 डिग्री (12 degrees) तक जाने का अनुमान है। ऐसा होने पर पिछले सालों के नवंबर के रिकार्ड भी टूट सकते हैं। मौसम वैज्ञानिकों (Meteorologists) के अनुसार मंगलवार रात से ही तापमान में गिरावट का दौर शुरू होगा, जिसे दिन में भी गिरते देखा जा सकेगा और 21 नवंबर की रात को तापमान के 12 डिग्री तक जाने की संभावना है।



    विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री रहा, जो सामान्य, लेकिन परसों की अपेक्षा 0.4 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा, लेकिन परसों रात की अपेक्षा 0.1 डिग्री कम था। इस दौरान उत्तरी और उत्तर-पूर्वी हवाएं चलीं, जिनकी अधिकतम रफ्तार 11 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इंदौर की ओर आने वाले हवाएं लगातार उत्तरी बनी हुई है। इससे उत्तर भारत में बढ़ रही ठंड का असर इंदौर में भी नजर आ रहा है। मंगलवार यानी 19 नवंबर से रात का तापमान 14 डिग्री और दिन का 29 डिग्री होने के आसार हैं, वहीं 21 तक यह और नीचे 12 डिग्री तक जा सकता है, तब दिन का तापमान 28 डिग्री तक होगा। इसके बाद माह के अंत तक तापमान 12 से 14 डिग्री के बीच बना रहेगा। दिसंबर में ठंड का असर और ज्यादा बढ़ता नजर आएगा।

    Share:

    आयकर विभाग ने दी चेतावनी, विदेशी संपत्ति, आय का खुलासा न करने पर लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना

    Sun Nov 17 , 2024
    नई दिल्ली। आयकर (Income Tax) विभाग ( Department) ने रविवार को करदाताओं (Taxpayers) को आगाह किया कि अगर उन्होंने विदेश (foreign) में मौजूद संपत्ति (assets) या विदेश में अर्जित आय (income) का खुलासा अपने आयकर रिटर्न्स में नहीं किया तो इसके लिए करदाताओं पर 10 लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। आयकर विभाग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved