• img-fluid

    कल इंदौर की रात ने तोड़े रिकार्ड

  • May 25, 2024

    • पहली बार पारा 30 डिग्री के आगे निकला, मार्च में जितना दिन का तापमान था उससे ज्यादा हुआ अब रात का तापमान

    इंदौर। इस साल गर्मी सारे रिकार्ड तोड़ रही है। कल जहां लगातार दूसरे दिन तापमान 44 डिग्री के आगे बना रहा, वहीं कल की रात सबसे गर्मी रात रही और पहली बार पारा 30 डिग्री के आगे निकलकर 30.3 डिग्री तक जा पहुंचा। इसके कारण दिन के बाद रात को भी लोग गर्मी से बेहाल रहे, वहीं आज से नौतपा की शुरुआत हो रही है, जिसमें गर्मी के और प्रचंड होने की मान्यता है।

    विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 30.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा था। सामान्य का मतलब है कि पिछले सालों में इन दिनों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री और रात का 25 डिग्री के आसपास रहता है, लेकिन इस साल यह सामान्य से काफी ज्यादा चल रहा है। कल हवा की दिशा पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी रही और अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।


    मार्च से ज्यादा गर्म हो रहीं मई की रातें
    कल रात पारे ने नया रिकार्ड बनाया और पहली बार यह 30.3 डिग्री तक पहुंचा। चौंकाने वाली बात यह है कि गर्मी की शुरुआती महीने मार्च की शुरुआती दिनों में दिन का अधिकतम तापमान इससे कम रहा है, जबकि अब रात को यह पारे का न्यूनतम स्तर बन गया है। यानी मार्च की शुरुआत के सबसे गर्म दिनों से भी ज्यादा गर्म मई की रातें बन चुकी हैं।

    आज से नौतपा तीन दिन तेज गर्मी फिर गिरेगा पारा
    आज से नौतपा की शुरुआत हो रही है, जो 3 जून तक जारी रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज से तीन दिनों तक गर्मी तेज रहेगी और तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच रहेगा। इसके बाद तापमान में कमी देखने को मिलेगी और पारा 40 से 41 डिग्री के बीच नजर आएगा। इससे तीखी गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। वहीं जून के बाद तापमान के 40 डिग्री के नीचे रहने के आसार हैं। यानी नौतपा के शुरुआती तीन दिन ही गर्मी का ज्यादा असर रहेगा। इसके बाद हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है।

    Share:

    हाईकोर्ट आदेश के बावजूद देवी अहिल्या का नहीं कराया ऑडिट

    Sat May 25 , 2024
    इंदौर। गृह निर्माण संस्थाओं के फर्जीवाड़े की जांच प्रदेश सरकार कई मर्तबा करा चुकी है और जब हल्ला मचता है, तब कुछ कार्रवाई भी होती है। उसके बाद फिर जमीन घोटाले ठंडे बस्ते में चले जाते हैं। बहुचर्चित संस्था देवी अहिल्या श्रमिक कामगार में भी जमीनों की तमाम गड़बडिय़ां हुईं और 2005-06 से इसका ऑडिट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved