इंदौर। नगर निगम चुनाव में दूसरे दौर की मतगणना में भाजपा के मेयर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव कांग्रेस के संजय शुक्ला पर विधानसभा क्रमांक-एक, दो और चार में बढ़त बनाए हुए थे। वहीं दूसरे राउंड में भार्गव ने विधानसभा दो से बढ़त बरकरार रखी है। दूसरे दौर की काउंटिंग में भी खुद के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-एक से कांग्रेस के संजय शुक्ला पीछे चल रहे हैं, पहले राउंड के बाद सिर्फ विधानसभा तीन और पांच में कांग्रेस को बढ़त मिली।।
वार्ड 3 से बीजेपी की शिखा दुबे ने कांग्रेस की कविता सुराणा पर बढ़त बनाई।
– वार्ड 35 से बीजेपी के राकेश सोलंकी आगे।
– वार्ड 27 से बीजेपी के मुन्नालाल यादव आगे।
– वार्ड 69 से बीजेपी की मीता राठौर कांग्रेस की शिखा भलिका से आगे।
– वार्ड 58 से कांग्रेस के अनवर कादरी को बढ़त
– वार्ड 66 से बीजेपी की कंचन गिदवानी आगे।
– वार्ड 22 से कांग्रेस के राजू भदौरिया बीजेपी के चंदू शिंदे से 150 मतों से आगे चल रहे हैं।
– वार्ड 82 में बीजेपी के नितिन शर्मा आगे चल रहे हैं।
– 85 में से 40 वार्ड में बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। वहीं 18 वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी लीड कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved