25 लाख लीटर क्षमता की टंकी कई दिनों से बनकर है तैयार
इन्दौर। नगर निगम (municipal corporation) आने वाले दिनों में श्रीनगर (Srinagar) सुनिकेतन गार्डन की पानी की टंकी (water tank) जल्द शुुरू करने की तैयारी में है और अब सिर्फ चार हजार कनेक्शन (4 thousand connections) दिए जाना बाकी है, जिसको लेकर अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। शहर में कई स्थानों पर आधा दर्जन टंकियां बनकर तैयार हैं, लेकिन उनके कनेक्शन नहीं होने के कारण उन्हें शुरू नहीं किया जा सका।
नगर निगम द्वारा पिछले कुछ वर्षों के दौरान नई टंकियों के काम शुरू कराए गए थे। इनमें सीपी शेखर नगर, जयहिंद नगर, श्रीनगर सहित कई स्थानों पर नई टंकियां बनाई गई थीं, लेकिन वहां सप्लाय लाइनों के काम अटके पड़े थे। जैसे-तैसे सप्लाय लाइनों के काम पूरे कराए तो अब नल कनेक्शन के मामले उलझन में पड़े हुए हैं। इसके लिए दो अलग-अलग एजेंसियों को निगम ने जिम्मेदारियां सौंपी हैं। नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव के मुताबिक एक से डेढ़ माह के अंतराल में श्रीनगर में बनी पानी की टंकी शुरू किए जाने की तैयारी है और इसके लिए वहां अलग-अलग क्षेत्रों में चार हजार कनेक्शन के काम के लिए कई टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा सीपी शेखर नगर की टंकी से भी सप्लाय लाइनें बिछाने का काम पूरा होने के बाद वहां कनेक्शन दिए जाने का काम शुरू कराया जा रहा है। उक्त क्षेत्रों में कई जगह वर्षों पुरानी लाइनों के कारण नर्मदा का पानी लोगों को पूरी तरह नहीं मिल पाता था।