• img-fluid

    इन्दौर : 15 दिनों में ही नई सडक़ उखड़ गई

  • December 17, 2024

    नगर निगम ने एजेंसी को थमाया नोटिस, मामले की जांच के आदेश

    इन्दौर। नगर निगम (municipal corporation) ने वल्र्ड कप चौराहे (World Cup Crossroads) की सर्विस रोड (service road) को नया बनाने का ठेका (contract) दिया था और वहां एजेंसी ने ऐसा काम किया कि 15 दिनों में ही नई सडक़ पूरी तरह जगह-जगह से उखड़ (damaged) गई। कई लोगों की शिकायत के बाद निगम ने संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी किया है और मामले की जांच की जा रही है।


    नगर निगम द्वारा शहर की खस्ताहाल सडक़ों के लिए 80 लाख रुपए का पैकेज बनाया गया था, जिसके तहत कई स्थानों पर खस्ताहाल सडक़ों के कुछ हिस्से डामर और सीमेंट के बनाए जाने हैं, ताकि सडक़ों के काम पूरे हो सके। इसी के चलते कई स्थानों पर निगम द्वारा काम अलग-अलग एजेंसियों से कराए जा रहे हैं। वल्र्ड कप चौराहे की सर्विस रोड पर पापा बेकरी से लेकर 75 मीटर के हिस्से में सर्विस रोड के सीमेंटीकरण का काम शुरू कराया गया था और इसके लिए एक एजेंसी ब्रजेश्वरी इन्फ्रास्ट्रक्चर को काम सौंपा गया था। 15 दिन पहले वहां बनाई गई सडक़ के कई हिस्से उखड़ गए और कई जगह सडक़ खस्ताहाल है। इसकी शिकायत मिलने पर कल जनकार्य समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर अफसरों के साथ मौके पर निरीक्षण करने पहुंचे तो सडक़ जगह-जगह से उखड़ी हुई थी और उसमें कई जगह क्रेक भी आ गए थे। सडक़ पर दिनभर यातायात का दबाव काफी रहता है, ऐसे में सीमेंटेड सडक़ बनाने के निर्णय पर उन्होंने अफसरो को फटकार भी लगाई, क्योंकि सीमेंटेड सडक़ में अत्यधिक समय लगता है और 15 से 20 दिनों तक वहां यातायात शुरू नहीं किया जा सकता है। इस मामले में कंपनी को नोटिस देने के साथ-साथ अफसरों को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

    सोनकर धर्मशाला की सडक़ में अब सेंटर लाइन का पेंच
    पिछले कई सालों से सोनकर धर्मशाला, जबरन कालोनी से लेकर रावजी बाजार थाने तक बनाई जा रही सौ फीट चौड़ी सीमेंटेड सडक़ का काम शुरू से ही उलझन में पड़ा है। पहले जैसे-तैसे काम शुरू कराया गया था, बाद में फिर काम रुक गया और अब वहां सेंटर लाइन की बाधा की शिकायतें आने के चलते आज समिति प्रभारी और अफसरों की टीम मौके पर स्थिति देखने जाएगी और उसका निराकरण करने के साथ-साथ सडक़ निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा।

    Share:

    Indore: श्रीनगर में शुरू होगी नई पानी की टंकी, 4 हजार कनेक्शन बाकी

    Tue Dec 17 , 2024
    25 लाख लीटर क्षमता की टंकी कई दिनों से बनकर है तैयार इन्दौर। नगर निगम (municipal corporation) आने वाले दिनों में श्रीनगर (Srinagar) सुनिकेतन गार्डन की पानी की टंकी (water tank) जल्द शुुरू करने की तैयारी में है और अब सिर्फ चार हजार कनेक्शन (4 thousand connections) दिए जाना बाकी है, जिसको लेकर अलग-अलग टीमें […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved