• img-fluid

    इंदौर: 65 साल पुराने अटलबिहारी वाजपेयी कॉलेज का नया दौर, आज से प्रधानमंत्री उत्कृष्ट कॉलेज

  • July 01, 2024

    • कॉलेज शैक्षणिक सत्र आज से, तीन दिन प्रवेशोत्सव
    • नवीनीकरण के बाद आज होने वाला उद्घाटन आगे बढ़ाया

    इंदौर कमलेश्वर सिंह सिसौदिया।
    विद्यार्थियों (students) को बेहतर शिक्षा और अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर (State-of-the-art infrastructure) के लिए प्रदेश के 55 कॉलेजों (55 colleges) को प्रधानमंत्री उत्कृष्ट कॉलेज (Prime Minister Utkrishta College) चिन्हाकित किया गया था। इसमें इंदौर जिले आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज (Arts and Commerce College) को चयनित किया गया है। 65 साल पुराने इस कॉलेज का नया स्वरूप देखने को मिल रहा है। मुख्य द्वार से लेकर कॉलेज की बिल्डिंग, ग्राउंड और बगीचे सब चकाचक नजर आ रहे हैं।


    कॉलेज में आज से शुरू होने वाले नए शैक्षणिक सत्र के साथ ही प्रदेश के 55 प्रधानमंत्री उत्कृष्ट कॉलेजों का शुभारंभ भी होना था। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक साथ इन कॉलेज के नवीनीकरण के बाद शुभारंभ करने वाले थे, जिसे आगे बढ़ा दिया गया है। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश अनुसार आज से 3 दिन तक कॉलेज में प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें यह कॉलेज भी शामिल हंै। इंदौर के प्रधानमंत्री उत्कृष्ट कॉलेज (श्री अटलबिहारी वाजपेयी आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज) के प्राचार्य डॉ. प्रकाश गर्ग और प्रशासनिक अधिकारी डॉ. डीके तिवारी ने बताया कि इस कॉलेज की स्थापना 1960 में की गई थी। तब से लेकर आज तक विगत 65 वर्षों में लाखों की संख्या में विद्यार्थियों ने यहां से शिक्षा ग्रहण की है। वर्तमान में तकरीबन 12000 विद्यार्थी यहां पर नियमित शिक्षा ग्रहण करते हैं। प्रधानमंत्री उत्कृष्ट कॉलेज चुने जाने के बाद स्टाफ और विद्यार्थियों में हर्ष का माहौल है। तकरीबन 40 लाख रुपए खर्च कर कॉलेज को नया स्वरूप दिया गया है, जिससे यहां मनमोहक अत्यधिक वातावरण निर्मित हो चुका है।

    एक जैसा रंगरोगन और एक जैसे द्वार
    प्रदेश के पहले प्रधानमंत्री उत्कृष्ट कॉलेज के कायाकल्प को पीडब्ल्यूडी विभाग ने इंदौर में तैयार किया है। पीडब्ल्यूडी एसडीओ आरके सविता ने बताया कि प्रदेश के सभी 55 कालेजों में एक जैसा रंगरोगन और प्रवेश द्वार बनाए गए हैं।

    पहली बार बीएससी शुरू, बीएड की कवायद भी जारी
    आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज में अभी तक कॉमर्स और आर्ट्स विषय के विद्यार्थी अध्ययन करते थे। पहली बार बीएससी विषय में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। इस बार कॉलेज में तकरीबन 3300 के करीब नए विद्यार्थी प्रवेश ले चुके हैं। विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया अभी जारी है।

    बस सेवा रहेगी निशुल्क
    प्रदेश के सभी प्रधानमंत्री उत्कृष्ट कॉलेज में विद्यार्थियों के आगमन के लिए बस सेवा भी शुरू की जाएगी, जो निशुल्क रहेगी। इंदौर में भी इस प्रकार की व्यवस्था शुरू की जा रही है।

    Share:

    30 सितम्बर तक रेत खनन बंद, इंदौर में भी रहेगी रोक, महंगी भी होगी

    Mon Jul 1 , 2024
    हर साल मानसून में खनिज विभाग करवाता है बंद, भंडारण पर ड्रोन से निगाह रखने के साथ अवैध परिवहन पर भी कलेक्टरोंको सख्ती के दिए निर्देश इंदौर। हर साल मानसून में रेत खदानें बंद कर दी जाती है। इस बार भी आधी रात से इन पर रोक लगाते हुए अब 30 सितम्बर तक खदानें बंद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved