इंदौर। इंदौर से नई दिल्ली के बीच सप्ताह में तीन दिन चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन का रोज चलना करीब-करीब तय हो गया है। रेलवे बोर्ड से ट्रेन को रोज चलाने के लिए सभी कागजी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। नए रेल मंत्री के काम संभालते ही इस संबंध में जुलाई-अगस्त तक रेलवे बोर्ड से औपचारिक आदेश जारी होने की उम्मीद है।
हालांकि रेलवे को ट्रेन को रोज चलाने के लिए एक अतिरिक्त रैक भी उपलब्ध कराना होगा, जिसकी व्यवस्था जल्द कर ली जाएगी। इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन रतलाम होकर चलती है और शुरुआत से ही इस ट्रेन को काफी संख्या में यात्री मिल रहे हैं। वैसे भी वर्तमान में इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी इकलौती सबसे कम दूरी वाली ट्रेन है, जो रोज चलती है। इस वजह से इंटरसिटी पर सालभर यात्रियों का जबरदस्त दबाव रहता है। सुपरफास्ट भी रोज चलने लगेगी तो दबाव काफी हद तक कम होगा।
हिसार तक ले जाने की योजना
नई दिल्ली सुपरफास्ट को रोज चलाने के साथ ट्रेन का विस्तार हिसार तक करने की भी योजना है। इससे मालवा का हरियाणा से सीधा नियमित रेल कनेक्शन हो जाएगा। वैसे भी इस साल से नई दिल्ली स्टेशन पर पुनर्विकास का काम होना है, जिसके कारण स्टेशन बंद किया जाना है। दिल्ली सुपरफास्ट को हिसार तक ले जाने का एक अहम कारण यह भी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved