कई गिरफ्तारियां, एक पूजा के चक्कर में अधूरी
इंदौर। कभी कॉल सेंटर (Call Centre) में काम करने वाली नेपाली पूजा थापा (Nepali Pooja Thapa) इंदौर पुलिस ( Indore Police) के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। राऊ पुलिस (Rau Police) की टीमें जहां भी उसे गिरफ्तार (Arrested) करने के लिए जातीं इससे पहले ही वह ठिकाना बदल लेती। पूजा एडवाइजरी कंपनी (Advisory Company) की कर्ताधर्ता है। जिस कंपनी पर पुलिस ने छापा मारा, वहां पकड़ाए एक दर्जन कर्मचारी भी नहीं बता पा रहे हैं कि पूजा कैसे खेल करती थी। उसकी गिरफ्तारी के बाद थाने में अधर में पड़े इन कर्मचारियों का भविष्य तय होगा कि कौन-कौन जेल जाएगा और कौन बाहर होगा।
बताया जा रहा है कि पूजा का परिवार नेपाल (Nepal) से देवास ( Dewas) में आकर बस गया। पिता-और मां अलग हो गए। वह और उसका भाई मां के साथ रहते हैं। पूजा इंदौर में पहले कॉल सेंटर में नौकरी करती थी, जिसके बाद उसने खुद एक एडवाइजरी कंपनी खड़ी की और लोगों को ठग-ठगकर आज वह करोड़ों की मालिक बन गई। उसने पातालपानी (Patalpani) में एक लक्झरी फार्म हाउस (Lakshhari Farm House) के लिए जगह खरीदी है तो सुपर कॉरिडोर और ओमेक्स सिटी में प्लाट लेने की भी बात सामने आई है। पूजा की बैंगलुरु और देवास में सम्पत्ति होने का खुलासा पहले ही हो चुका है। इसने वर्षों पूर्व फार्म हाउस के लिए जमीन भी खरीदी थी। इस मामले में पवन तिवारी, प्रकाश भट्ट सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। एक फौजी को इस कंपनी ने करोड़ों का चूना लगाया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved