- नई अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार करेंगे
- सवा तीन करोड़ से ज्यादा खर्च होंगे, टेंडर जारी
इंदौर। नगर निगम (municipal corporation) द्वारा नेहरू पार्क (Nehru Park) स्थित वर्षों पुराने स्विमिंग पूल (old swimming pool) को तोडक़र (demolished) नया बनाए जाने के लिए टेंडर जारी किए गए हैं और वहां पुरानी बिल्डिंग के बजाय नई अत्याधुनिक बिल्डिंग के साथ-साथ कई सुविधाएं जुटाई जाएंगी। आने वाले तीन से चार माह में काम शुरू होना है।
वर्तमान में वर्षों पुराना स्विमिंग पूल जर्जर हालत में है। उसके कई हिस्से पिछले दिनों ढह गए थे,. जिसके चलते निगम अधिकारियों ने अस्थायी तौर पर मरम्मत का काम शुरू कराकर जैसे-जैसे स्विमिंग पूल शुरू कराया था। इसके बाद प्रस्ताव तैयार कर वहां नई बिल्डिंग बनाने और होने वाले कार्यों को लेकर मंजूरी दी गई। अब पूरी बिल्डिंग तोडक़र नई बनाई जाएगी, जिसमें स्विमिंग पूल का क्षेत्रफल तो उतना ही रहेगा, लेकिन अन्य सुविधाएं और जुटाई जाएंगी। इनमें नए फिल्टर लगाने से लेकर उनकी संख्या बढ़ाने और अत्याधुनिक स्विमिंग पूलों के मान से वहां सुविधाओं के लिए बड़ी फर्म को ठेका दिए जाने की तैयारी है। निगम अधिकारियों के मुताबिक आज इसके लिए टेंडर जारी किए गए हैं और करीब सवा तीन करोड़ से नए स्विमिंग पूल की बिल्डिंग तैयार होगी।