- एयरपोर्ट पर एनडीआरएफ टीम ने की मॉकड्रिल
- सभी विभागों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया
इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर (Devi Ahilyabai Holkar) अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (International Airport) पर आज सुबह जहरीली गैस (poisonous gas) का रिसाव (leak) हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और एयरपोर्ट को खाली करवाते हुए तुरंत गैस बचाव कार्य शुरू किया।
यह नजारा आज सुबह इंदौर एयरपोर्ट पर हुई एनडीआरएफ की मॉकड्रिल के दौरान देखने को मिला। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और एनडीआरएफ के दो दिवसीय संयुक्त अभ्यास के दौरान एनडीआरएफ की टीम के साथ ही सीआईएसएफ, बीएसएफ, पुलिस, प्रशासन, एयरपोर्ट अथॉरिटी सहित सभी संबंधित विभागों की टीमें मौजूद थीं। आपदा की स्थिति में किस तरह तुरंत बचाव किया जाए, टीम ने इसका दृश्य तैयार करते हुए अभ्यास किया। इस दौरान एयरपोर्ट के प्रभावित हिस्से को खाली करवाने के साथ ही जहरीली गैस से बचने के लिए एक्सपर्ट अधिकारियों की टीम गैस मास्क पहनकर मौके पर पहुंची और तुरंत स्थिति का पता लगाते हुए उस पर काबू पाया। इस दौरान प्रभावित लोगों को त्वरित चिकित्सा की व्यवस्था भी की गई। इस दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर विपिनकांत सेठ, एयरपोर्ट के सीनियर मैनेजर अमोल ठाकुर सहित एनडीआरएफ के राष्ट्रीय, राज्य और जिला बल के अधिकारी-कर्मचारी सहित सभी संबंधित विभागों के लोग मौजूद थे।