• img-fluid

    हिट हो गई इंदौर-नागपुर वंदे भारत, पहली बार नवंबर में रही 89.93 प्रतिशत आक्यूपेंसी

  • December 08, 2023

    इंदौर (Indore)। घाटे में चलने वाली इंदौर-भोपाल वंदे भारत नागपुर तक विस्तार के बाद फायदे में आकर हिट हो गई है। नवंबर में इंदौर-नागपुर वंदे भारत ट्रेन में 89.93 प्रतिशत सीट बुक रहीं, जबकि नागपुर से इंदौर आने वाली वंदे भारत ट्रेन में 87.80 प्रतिशत आक्यूपेंसी दर्ज की गईं। बुकिंग के लिहाज से अब तक का यह सर्वाधिक आंकड़ा है।

    यात्रियों के मान से देखें तो इंदौर-नागपुर वंदे भारत में नवंबर महीने में 12393 यात्रियों ने सफर किया, जबकि नागपुर से इंदौर के बीच 12100 यात्रियों ने सफर किया। ये यात्री इंदौर से भोपाल, इंदौर से बैतूल, इंदौर से इटारसी या नागपुर तक तक आए-गए। गौर करने लायक बात यह है कि इंदौर से चलने वाली इस पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन में दिवाली के बाद भी लगातार अच्छी बुकिंग हो रही हैं। पहले लग रहा था कि त्योहार के कारण इस ट्रेन में भीड़ है, लेकिन दिसंबर शुरू होने के बावजूद ट्रेन में लगातार वेटिंग बनी हुई है। बुकिंग के हिसाब से देखें तो भोपाल-रीवा वंदे भारत की तुलना में इंदौर-नागपुर वंदे भारत में ज्यादा बुकिंग दिख रही हैं।


    लगातार बनी हुई है वेटिंग, उज्जैन का भी मिल रहा ट्रैफिक
    वंदे भारत ट्रेन में वेटिंग का आलम यह है कि इस हफ्ते सभी दिनों गाड़ी इंदौर से वेटिंग में गई है और शनिवार तक यही स्थिति है। यही स्थिति नागपुर तरफ से भी है। एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी, दोनों में पर्याप्त बुकिंग मिल रही हैं। इंदौर के अलावा इस ट्रेन को उज्जैन आने-जाने वाले लोगों का भी अच्छा ट्रैफिक मिल रहा है।

    Share:

    पोलोग्राउंड के पास सुबह बड़ा हादसा टला, गलत दिशा से आ रही कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त

    Fri Dec 8 , 2023
    इंदौर। पोलोग्राउंड (Polo Ground) के पास सुबह एक बड़ा हादसा (Accident) होते-होते बचा। विपरीत दिशा से आ रही एक कार डिवाइडर (Divider) से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त (Damaged) हो गई। घटना सुबह 5 बजे की बताई जा रही है। मरीमाता चौराहे (Marimata Crossing) की तरफ से आ रही हुंडई कार गलत दिशा में जाकर डिवाइडर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved