img-fluid

INDORE : चरित्र शंका में हत्या, लाश कुएं में फेंकी

March 21, 2022

खुड़ैल क्षेत्र के एक गांव में सनसनीखेज वारदात, हत्या में पति और देवर गिरफ्तार
इंदौर।  खुड़ैल क्षेत्र (Khudail area) में एक सनसनीखेज हत्याकांड (Sensational massacre) में एक महिला (Woman) के पति और देवर का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि चरित्र शंका में दोनों ने उसे मौत के घाट उतारा और फिर लाश आर्मी क्षेत्र (Army area) में एक कुएं (Well) में फेंक आए। पुलिस (Police) ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।


खुड़ैल पुलिस ने बताया कि वारदात सिंध बड़ौदा (Sindh Baroda) में हुई। यहां रहने वाली टीना की लाश बडग़ोंदा क्षेत्र (Badgounda area)  के आर्मी एरिया में बड़ी-बड़ी घास के बीच स्थित एक कुएं (Well) में मिली। पुलिस ने मामले में टीना के पति राजेश को गिरफ्तार किया, जिसने हत्या करना कबूल लिया है। बताया जा रहा है कि राजेश ने टीना को चरित्र शंका में खेत में लाठियों से पीटा तो वह बेसुध हो गई। उसे उठाकर घर लाए तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसके बाद उसकी मौत हो गई। लाश को ठिकाने लगाने के लिए राजेश ने अपने भाई राहुल को भी साथ मिलाया। दोनों ने एक कार में शव (Dead body) को रखा और कुएं में फेंक आए। रात को पुलिस ने शव कुएं से निकाला।


दूज के दिन बहन छीनी, मायके पक्ष वाले दरिंदे पति को पीटने दौड़े
कल रात 8 बजे पुलिस ने कुएं (Well) से शव बाहर निकाल लिया था। इस दौरान हत्यारा राजेश भी मौके पर मौजूद था। टीना के मायके वाले भी आ गए थे। जैसे ही शव को बाहर निकाला तो टीना के मायके वाले राजेश को पीटने दौड़े। उन्हें दु:ख था कि दूज के दिन उसने उनकी बहन छीनी। टीना का 12 साल का एक बेटा भी है।

Share:

झगड़ा किसी और का, दूसरे के घर में घुसे 50 से ज्यादा हमलावर

Mon Mar 21 , 2022
इंदौर। रात को एक घर में हमलावरों ने  जमकर उत्पात मचाया और तोडफ़ोड़ करते हुए दो लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि जिस घर में हमलावर पहुंचे थे, उनका झगड़े से कोई लेना-देना नहीं था और उनके घर में तोडफ़ोड़ कर मारपीट की गई। द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि श्रीराम नगर में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved