नंदन नगर में वारदात, पत्नि का आरोप पति का मजाक उड़ाते थे हत्यारे
इंदौर। रात को एक मृत युवक के परिजन ने एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए हंगामा किया। आरोप है कि युवक की हत्या की गई। हत्या में मोहल्ले के ही चार लोगों के नाम बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है, जिसके चलते पोस्टमार्टम (post mortem) रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मजाक उड़ाने की बात पर विवाद हुआ था।
चंदन नगर टीआई योगेशसिंह तोमर ने बताया कि नंदन नगर के रहने वाले जितेंद्र पिता मनोहर सैनी को परिजन एमवाय अस्पताल (MY Hospital) लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत बता दिया गया। परिजन जितेंद्र का पोस्टमार्टम (post mortem) नहीं कराने को लेकर अड़ गए थे, जिस पर पुलिस (Police) का कहना था कि अगर इसकी हत्या की गई है तो पोस्टमार्टम में पूरी स्थिति साफ हो जाएगी। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उधर जितेंद्र की पत्नी कंचन ने मामले में सनसनीखेज आरोप लगाते हुए बताया कि कल रात को जितेंद्र रिक्शा लेकर घर लौटा और बाहर बैठ गया। इसी बीच पड़ोस का रहने वाला भय्यू पंडित आया और पति का मजाक उड़ाने लगा, विवाद करने लगा। बाद में उसके साथी सचिन, गब्बू मास्क और अन्य पहुंचे व उससे मारपीट करने लगे। मारपीट करने वाले बाद में जितेंद्र को पीटते हुए घर के अंदर उसके कमरे में लेकर गए और बंद कर पीटना शुरू कर दिया। जितेंद्र वहीं अचेत हो गया। परिजन ने शोर मचाया तो मोहल्ले वाले भी जमा हो गए। भीड़ देखकर हमलावर भाग गए। जितेंद्र को परिजन एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन देर हो चुकी थी। उधर पुलिस (Police) ने हमलावरों पर दबाव बनाने के लिए उनके घरवालों को थाने पर बैठाया है, ताकि वे गिरफ्त में आ जाएं। जितेेंद्र के 2 बच्चों में एक बेटा और एक बेटी है।
पावडर का नशा करता है हमलावर
हमलावर भय्यू पंडित के बारे में बताया जा रहा है कि वह आदतन नशेड़ी है। उस पर चंदन नगर थाने में कुछ अपराध भी दर्ज हैं। भय्यू को पुलिस (Police) ने संदिग्ध मानते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस (Police) दूसरे हमलावरों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved