इंदौर। इंदौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) में एक और घोटाला (Scam) सामने आया है। इस बार गड़बड़ी प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister Housing Scheme) के तहत बांगड़दा में बन रहे सतपुड़ा इमारत (Satpura Building) के निर्माण में हुई है। राजकोट की ठेकेदार फर्म कुणाल स्ट्रक्चर इंडिया प्रा. लि. ने टेंडर लेने के लिए ठाणे की निजी बैंक की 8. करोड़ रुपए की फर्जी बैंक गारंटी (Fake bank guarantee) लगा दी। इसके बाद समय-समय पर भुगतान भी करवा लिया।
View this post on Instagram
महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देश पर देर रात निगम अफसर सेंट्रल कोतवाली थाने पहुंचे और ठेकेदार फर्म के खिलाफ एफआईआर का आवेदन दिया। हैरत की बात ये है कि कंपनी के साथ 100 करोड़ से अधिक के इस प्रोजेक्ट के लिए अनुबंध 8 सिंतबर 2017 को हुआ था। उसने काम शुरू भी कर दिया। और बीच-बीच में कंपनी ने जितने बिल लगाए, उस पर 5 फीसदी सिक्योरिटी डिपाजिट काटकर पेमेंट भी कर दिया। हाल ही में कंपनी ने इस 5 फीसदी राशि को लौटाने को कहा तो अफसरों ने बैंक गारंटी की पड़ताल की। इंदौर स्थित (आई सी आई) बैंक की ब्रांच से गारंटी से जुड़े दस्तावेज मांगे तो पता चला कि ऐसी कोई बैंक गारंटी जारी ही नहीं हुई है। महापौर भार्गव ने बताया कि फर्म के खिलाफ एफआईआर करवाकर कड़ी कार्रवाई करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved