इंदौर। इंदौर (Indore) नगर निगम (Nagar Nigam) का बहुप्रतीक्षित बजट (Budget) 2025-26 महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने पेश किया, जिसमें शहरवासियों के लिए कई राहत भरी घोषणाएं की गईं। इस बजट में न तो कोई नया कर लगाया गया है और न ही किसी कर में बढ़ोतरी की गई। महापौर ने साफ किया कि 100 करोड़ रुपये के फर्जी बिल घोटाले में शामिल आरोपी जेल में हैं और जांच एजेंसियों के माध्यम से इस नुकसान की भरपाई कराई जाएगी।
बजट में इस साल नगर निगम का खुद का डिजिटल पोर्टल शुरू करने की घोषणा की गई है, जिससे प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और तेजी आएगी। जोमाटो की तर्ज पर डिजिटल कचरा कलेक्शन सिस्टम लागू किया जाएगा, जिसमें लोग मोबाइल एप के जरिए अपने घर से कचरा उठवाने के लिए गाड़ी बुक कर सकेंगे।
शहर में स्वामी विवेकानंद की 39 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जो युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। साथ ही, नगर निगम अपने नए भवन के निर्माण के लिए 350 करोड़ रुपये का लोन लेगा।
बजट में 28 प्रमुख चौराहों के लेफ्ट टर्न चौड़े करने, 15 करोड़ रुपये की लागत से हॉकर्स ज़ोन विकसित करने और धार रोड-चंदन नगर-एयरपोर्ट को जोड़ने वाले ब्रिज के निर्माण की घोषणा की गई है। इसके अलावा, हर विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श सड़क विकसित की जाएगी।
बजट सत्र के दौरान वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने इंदौर की आत्मनिर्भरता को सराहा और कहा कि प्रदेश के बाकी नगरीय निकायों की स्थिति यह है कि उन्हें भोपाल से पैसा भेजा जाता है, तब जाकर वे कर्मचारियों को तनख्वाह दे पाते हैं, लेकिन इंदौर इससे अलग और आत्मनिर्भर है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved