• img-fluid

    इंदौर: मुकेश जैन बने VHP के मालवा प्रांत के अध्यक्ष, खगेंद्र भार्गव को प्रांत संघटन मंत्री की जिम्मेदारी

  • February 29, 2024

    इंदौर। विश्व हिन्दू परिषद (VHP) की केंद्रीय प्रन्यासी मंडल व प्रबंध समिति की त्रिदिवसीय बैठक अयोध्या (Ayodhya) धाम के पवित्र स्थल कार सेवक पुरम् में संपन्न हुई। बैठक में देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा कर हिंदू समाज के समक्ष खड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए षष्ठी पूर्ति वर्ष में संगठन के विस्तार की योजनाएं भी बनाई गईं। बैठक में मालवा प्रान्त में मुकेश जैन को प्रान्त अध्यक्ष और विश्व हिंदू परिषद के प्रन्यासी मंडल ने न्यास में इंदौर के राजेश गर्ग (कल्याण टोल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड इंदौर के डायरेक्टर) को न्यासी मनोनित किया।

    केंद्रीय प्रन्यासि मंडल की बैठक हर 6 महीने में आयोजित की जाती है जिसमें विश्व हिन्दू परिषद के संपूर्ण विश्व में रहने वाले प्रन्यासी तथा प्रबंध समिति के सदस्य भाग लेते हैं। अयोध्या बैठक में कुल 371 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।


    इन्हें मिली जिम्मेदारी
    प्रमुख रूप से केंद्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार, केंद्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा, केंद्रीय संगठन मंत्री मिलिंद परांडे, सह संगठन मंत्री विनायकराव देशपांडे, एवं मध्य क्षेत्र के संगठन मंत्री मनोज वर्मा को केंद्रीय सह कार्यालय प्रमुख मनोनीत किया गया। विश्व हिंदू परिषद के प्रन्यासी मंडल ने न्यास में इंदौर के राजेशजी गर्ग (कल्याण टोल इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड इंदौर के डायरेक्टर) को न्यासी मनोनित किया। वहीं प्रांत स्तर के परिवर्तन में मालवा प्रान्त में मुकेश जैन को प्रान्त अध्यक्ष एवं खगेन्द्र भार्गव को मालवा प्रान्त का संगठन मंत्री मनोनीत किया गया। भार्गव अभी तक मध्य भारत प्रांत संगठन मंत्री थे ।

     

    Share:

    MP: डिंडौरी में भीषण सड़क हादसा, पिकअप पलटने से 14 लोगों की मौत

    Thu Feb 29 , 2024
    डिंडौरी (Dindori)। डिंडौरी (Dindori) में भीषण सड़क हादसा (Horrific road accident) हुआ है, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा शाहपुरा थाना (Shahpura police station) व बिछिया पुलिस चौकी (Bichiya Police Station) क्षेत्र अंर्तगत बड़झर के घाट (Ghats of Badjhar) में अनियंत्रित होकर पिकअप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved