इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर : राजबाड़ा से हटे, कृष्णपुरा और यशवंत रोड पर डटे

– ई-रिक्शा वालों ने सडक़ पर ही जमाया कब्जा
– सुबह से शाम तक यातायात का कबाड़ा

इंदौर। पिछले दिनों यातायात पुलिस (Traffic police) ने राजबाड़ा (Rajwada) चौक से ई-रिक्शा चालकों (e-rickshaw drivers) को हटाया था, तो अब ई-रिक्शा वालों ने कृष्णपुरा छत्री (Krishnapura) , पुराने एमजी रोड थाने के समीप और यशवंत रोड (Yashwant Road) पर अड्डा जमा लिया है। सुबह से लेकर शाम तक वहीं ई-रिक्शा जमी रहती है, जिसके कारण ट्रैफिक का कबाड़ा हो रहा है।


राजबाड़ा क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अब तक कई प्रयोग हो चुके हैं और इसमें कुछ में सफलता भी मिली है, लेकिन नए प्रयोग के चलते आसपास के बाजारों पर इसका असर पडऩे लगता है। पिछले 15 दिनों से राजबाड़ा चौक पर हुजूम बनाकर खड़े रहने वाले ई-रिक्शा चालकों को यातायात पुलिस की सख्ती के चलते वहां से हटना पड़ा था और अब इक्का- दुक्का ई-रिक्शा ही वहां नजर आते हैं, लेकिन ई-रिक्शा चालकों ने अब कृष्णपुरा छत्री के समीप अपना नया ठिकाना बना लिया है। सारी ई-रिक्शा वहीं दिनभर में कई बार सवारी बैठाने से लेकर सवारी उतारने का काम कर रही हैं। इसके चलते क्षेत्र की यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है, क्योंकि कृष्णपुरा पुल से बड़ी संख्या में वाहन चालक मंडी की ओर आते हैं और ऐसे में वहां दिनभर में कई बार जाम की नौबत आती है। इसी तरह यशवंत रोड और पुराने एमजी रोड थाने के समीप भी यही हाल है। वहां भी दिनभर बड़ी संख्या में ई-रिक्शा का जमावड़ा लगा रहता है, जिसके कारण ट्रैफिक का कबाड़ा हो रहा है।

Share:

Next Post

रविवार को सांसद और विधायकों के साथ भोपाल में भाजपाइयों का जश्न

Fri Jul 5 , 2024
वृहद कार्यसमिति की बैठक में कई प्रस्तावों पर होगी चर्चा इंदौर। रविवार को भोपाल में होने जा रही भाजपा की वृहद कार्यसमिति की बैठक में विधानसभा और लोकसभा में जीत का जश्न भी मनेगा। कार्यसमिति की बैठक में विधायकों और सांसदों को भी बुलाया गया है। बैठक में कई प्रस्ताव तो आएंगे ही, वहीं संगठन […]