इंदौर में कौए मरे तो मुर्गियां मारना शुरू, 8 हजार अंडे भी जब्त
इन्दौर। नगर निगम ने पिछले चार दिनों से पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर मुर्गा-मुर्गी जब्ती का अभियान शुरू किया है। अब तक ढाई सौ से ज्यादा जब्त मुर्गा-मुर्गी को मारकर ट्रेंचिंग ग्राउंड में दफना दिया गया। इसके अलावा शहर के अलग-अलग स्थानों पर 8 हजार अंडे के कैरेट जब्त किए गए। यह अभियान लगातार जारी है।
बर्ड फ्लू के चलते पिछले चार-पांच दिनों से नगर निगम और पशु चिकित्सा विभाग का अमला विभिन्न क्षेत्रों में घूमकर कार्रवाई कर रहा है। चिकन दुकानदारों को पहले ही चेतावनी दे दी थी कि वे आगामी आदेश तक दुकानें बंद रखें।
उसके बावजूद कई स्थानों पर दुकानें खोलकर व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और वहां रखे मुर्गा-मुर्गी जब्त किए जा रहे हैं। संग्रहालय के प्रभारी अधिकारी डॉ. उत्तम यादव के मुताबिक पिछले चार-पांच दिनों के अंतराल में 250 से ज्यादा मुर्गा-मुर्गी जब्त किए गए और उन्हें मारकर ट्रेंचिंग में दफना दिया गया। कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर दुकानें खुली होने के चलते टीमें भेजी जा रही हैं और कार्रवाई भी हो रही है। विभिन्न मॉल और दुकानों से अब तक 8 हजार अंडे जब्त कर उन्हें नष्ट किया गया। उनके मुताबिक शहर में 350 से 400 के बीच वैध-अवैध चिकन की दुकानें हैं और सभी को दुकानें बंद रखने की सूचना दी गई है। उन्होंने बताया कि ट्रेंचिंग ग्राउंड के कुछ हिस्सों में जहां संक्रमण का डर नहीं है, वहां जेसीबी से गड््ढे खुदवा दिए गए हैं, ताकि मारे गए मुर्गा-मुर्गी को वहां दफनाया जा सके। कुछ और क्षेत्रों में भी मुर्गा-मुर्गी को मारकर विभाग की टीमों द्वारा दफनाने की कार्रवाई की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved