img-fluid

INDORE : पुलिस से ज्यादा कंजरों का मुखबिर तंत्र मजबूत, छापे से पहले लगी भनक

March 15, 2021

अब कंजर हुए हाईटेक (Hi-Tech), चोरी के वाहन ऑनलाइन बेचने लगे, पुराने तरीके से पकडऩे गई थी पुलिस
इंदौर। बायपास (Bypass) स्थित ओमेक्स हिल्स ((Omex Hills) में इंजीनियर गौरव त्यागी के यहां हुई सशस्त्र डकैती ((Robbery) डालने वाले बदमाशों सहित वाहन चोरों को पकडऩे गई पुलिस को कल रात खाली हाथ लौटना पड़ा। इसके पीछे वजह कंजरों का मुखबिर तंत्र बताया जा रहा है, जिन्होंने पुलिस की सूचना दे दी थी।


धानी घाटी (Dhani Valley) और टोंककलां (Tonkakalan) में पुलिस (Police) की भारी-भरकम टीम ने जब छापामार कार्रवाई की तो घर की महिलाओं और छोटी बच्चियों ने उन्हें घेर लिया और कार्रवाई का विरोध करने लगीं। कार्रवाई के दौरान जहां कंजर भाग खड़े हुए, वहीं घर की महिलाएं पुलिस अधिकारियों से कहती रहीं कि यह हमारा घर नहीं है, हम तो रिश्तेदार हैं। जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो फिर उन्होंने आधार कार्ड व अन्य जानकारी दी। इस इलाके में करीब 150 कंजर निवास करते हैं, जिन्हें पकडऩे के लिए 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी गए थे। बताया जा रहा है कि पुलिस से इन कंजरों की इतनी सांठगांठ रहती है कि भोपाल-इंदौर (Bhopal-Indore) से छापे डालने आने वाले पुलिस दल की खबर पहले ही लग जाती है। इसके चलते कंजर तो हाथ नहीं आए, लेकिन पुलिस को शंका थी कि चोरी की कई गाडिय़ां और चोरी का माल मिलेगा, लेकिन वह भी हाथ नहीं लगा। इसके पीछे वजह यह बताई जा रही है कि कंजर यह माल ऑनलाइन (Online) बेचते हैं। वे माल को डेरों पर नहीं रखते हुए कहीं और रखते हैं। ऑनलाइन ऑर्डर मिलते ही डिलीवरी करवा देते हैं। यहां के कुछ कंजर तो डिमांड पर गाडिय़ां चुराते हैं।


महिलाएं ही करती हैं पुलिस का सामना
पुलिस की एक-दो कार्रवाई को छोडक़र कंजर गिरोह के यहां छापे मारने गए पुलिस दल को ज्यादातर मामलों में खाली हाथ ही लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि कंजर गिरोह के चोरों के घर की महिलाएं ही पुलिस का सामना करती हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल भी यही हुआ। महिलाएं इतनी बदतमीजी कर रही थीं कि वे घर के अंदर घुसने नहीं दे रही थीं। यहां तक कि जबरदस्ती घुसने की कोशिश करते तो दरवाजा रोककर खड़ी हो जातीं। कल की कार्रवाई में पर्याप्त महिला पुलिस बल लेकर जाते तो कुछ हाथ लग जाता।

Share:

इंदौर में 70 से ज्यादा बाधक दुकान-मकान शहीद

Mon Mar 15 , 2021
अंतिम चौराहे से शुरु हुई अंतिम तोडफ़ोड़, अंतिम चौराहे से पंचकुइया के बीच बनेगी तीर्थ सडक़ क्लॉथ मार्केट वेयर हाउस (Cloth Market Ware House) की 20 से ज्यादा दुकानों और गोदामों के हिस्से प्रभावित निगम की कार्रवाई से पहले वेयर हाउस के ट्रांसपोर्टरों ने खुद शुरू कर दी थी तोडफ़ोड़ इंदौर। दो साल पहले अंतिम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved