इंदौर। आईएएस अवॉर्ड (IAS Award) के लिए फर्जी आदेश (Fake Order) तैयार करवाने के मामले में पुलिस (Police) की जांच में घिरे डीपीओ मोहम्मद असलम शेख ( DPO Mohammad Aslam Sheikh) के खिलाफ एक जांच ईओडब्ल्यू में भी चल रही है। बताते हैं कि शिकायतकर्ता ने उसकी संपत्ति के अलावा यह भी जानकारी दी है कि असलम के बच्चों की पढ़ाई के लिए पैसा दुबई से आता है।
आईएएस संतोष वर्मा (IAS Santosh Verma) को पुलिस (Police) ने एक बार फिर रिमांड पर लिया है। उस पर आरोप है कि आईएएस अवॉर्ड के लिए कोर्ट का फर्जी आदेश लगाया था। इसकी जांच की जद में डीपीओ मोहम्मद असलम शेख भी आ गया है। पुलिस अब तक उससे तीन दौर की पूछताछ कर चुकी है। उसके मोबाइल (Mobile) और वर्मा के मोबाइल (Mobile) की कॉल डिटेल ( Call Detail) निकाल चुकी है। वहीं दोनों के हस्ताक्षर के नमूने भी ले चुकी है। इस जांच के चलते असलम शेख का यहां से स्थानांतरण भी कर दिया गया है। पुलिस (Police) सूत्रों का कहना है कि असलम सरकारी गवाह भी बन सकता है। संतोष वर्मा कुछ राज खोल नहीं रहा है। पुलिस (Police) को साक्ष्य के आधार पर ही मामले का खुलासा करना है। वहीं कोर्ट (Court) के आदेश पर जांच चल रही है। वर्मा ने भी दो नंबर के आदेश को एक नंबर में बाकायदा कोर्ट (Court) में आवेदन लेकर प्राप्त किया है। हालांकि इस आदेश से फायदा केवल उसे ही हुआ है। इसके चलते पुलिस (Police) ने उसे गिरफ्तार (Arrested) किया है, लेकिन अभी तक पुलिस (Police) के पास पर्याप्त साक्ष्य एकत्रित नहीं हुए हैं। इसके चलते पुलिस (Police) कुछ बोलने से बच रही है। जहां तक असलम की बात है तो ईओडब्ल्यू (EOW) के अधिकारियों का कहना है कि उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की एक शिकायत की जांच चल रही थी, जो पुरी हो चुकी है और मुख्यालय भेज दी गई है। वहीं इसमें शिकायतकर्ता ने उसकी संपत्ति की जानकारी के अलावा यह भी बताया था कि उसके बच्चों की पढ़ाई के लिए दुबई से पैसा आता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved