img-fluid

इन्दौर : एयरपोर्ट पर खुलेगा मनी एक्सचेंज काउंटर

October 16, 2023

  • व्यापार ना मिलने पर एक साल पहले हो गया था बंद, एयरपोर्ट प्रबंधन ने दोबारा जारी किए टेंडर

इंदौर (Indore)। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर जल्द ही अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सुविधा के लिए मनी एक्सचेंज काउंटर शुरू होगा। एयरपोर्ट पर यह सुविधा करीब एक साल से बंद है, जिसे प्रबंधन दोबारा शुरू करने जा रहा है। इसकी मदद से विदेश जाने वाले यात्री भारतीय मुद्रा देकर विदेशी मुद्रा ले सकेंगे, वहीं विदेशों से आने वाले यात्री विदेशी मुद्रा को भारतीय मुद्रा में बदलवा सकेंगे।

सभी अंतरराष्ट्रीय एयरपोट्र्स पर यात्रियों की सुविधा के लिए मनी एक्सचेंज काउंटर होना जरूरी है। इंदौर से 15 जुलाई 2019 को पहली बार सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान की शुरुआत हुई थी। इसके बाद एयरपोर्ट पर मनी एक्सचेंज काउंटर खोला गया था, लेकिन कोरोनाकाल में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक के दौरान यह बंद हो गया था। कोरोनाकाल के बाद दोबारा अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने पर इसे भी शुरू किया गया था, लेकिन जिस कंपनी को यह काम दिया गया था, उसे व्यापार ना मिल पाने के चलते कंपनी ने करीब एक साल पहले इस काउंटर को बंद कर दिया था। अब प्रबंधन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की जरूरत और यात्रियों की सुविधा के लिए दोबारा इसे शुरू करने की तैयारी में है। इसके लिए प्रबंधन ने हाल ही में टेंडर भी जारी किए हैं।


विदेश जाने और आने वाले यात्रियों को होती है परेशानी
विमानन नियमों के अंतर्गत यह जरुरी है कि सभी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मनी एक्सचेंज काउंटर की सुविधा हो, क्योंकि वहां से अगर कोई भी यात्री दूसरे देश जा रहा है और उसके पास वहां की मुद्रा नहीं है तो वह एयरपोर्ट पर ही आसानी से भारतीय मुद्रा देकर विदेशी मुद्रा ले सके और विदेश से आने पर विदेशी मुद्रा के बदले भारतीय मुद्रा ले सके। इसके लिए मनी एक्सजेंट काउंटर्स कमीशन के रूप में कुछ चार्ज लेते हैं। इंदौर से अभी सप्ताह में तीन दिन शारजाह और दुबई की सीधी उड़ानें हैं। ऐसे में इन उड़ानों से जाने और आने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सुविधा के ना होने से इंदौर एयरपोर्ट की छवि भी धूमिल होती है।

देना होगा 91 हजार रुपए महीना किराया
एयरपोर्ट द्वारा जारी टेंडर को जमा करने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है और 31 अक्टूबर को टेंडर खोले जाएंगे। इसमें कोई भी अनुभवी कंपनी भाग ले सकती है। इस सुविधा को शुरू करने के लिए कंपनी को हर माह एयरपोर्ट प्रबंधन को 91 हजार 510 रुपए चुकाने होंगे। इसके बदले एयरपोर्ट के अंतरराष्ट्रीय डिपार्चर हॉल में उसे 5 बाय 5 वर्गमीटर का स्थान काउंटर शुरू करने के लिए दिया जाएगा। विशेषज्ञों की माने तो यह राशि ज्यादा है और इंदौर से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय उड़ानें ना होने से कंपनी के लिए इतना खर्च निकालना मुश्किल होगा

Share:

आदर्श आचार संहिता का खौफ 10 बजे होंगे मंदिरों के पट बंद

Mon Oct 16 , 2023
कांग्रेस ने की देवी मंदिरों को आचार संहिता से दूर रखने की मांग इंदौर (Indore)। आचार संहिता के चलते धार्मिक आस्था पर प्रहार को लेकर कांग्रेस ने मैदान संभाला है। आदर्श आचार संहिता के चलते बिजासन माता मंदिर पर लगे 10 बजे मंदिर के पट बंद करने के बोर्ड पर कांग्रेस प्रशासन से नवरात्रि में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved