img-fluid

INDORE : आरोपियों से जब्त मोबाइल ने उगले हवाला के सबूत, जांच जारी

September 23, 2021

इंदौर। एसटीएफ (STF) ने कुछ दिन पहले दो दिन में दो हवाला कारोबारियों (hawala dealers) के फ्लैट पर छापे (raid) की कार्रवाई कर कुछ लोगों को पकड़ा था। बताते हैं कि आरोपियों के पास से जब्त मोबाइल (Mobile)से पुलिस (Police)  को हवाला के कुछ सबूत मिले हैं। अब पुलिस प्रमुख आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।
लगभग एक माह पहले एसटीएफ इंदौर (Indore) की टीम (Team)  ने जावरा कंपाउंड में लगातार दो दिन दो फ्लैट  (Flat) पर छापा मारा था। टीम ने यहां से चार लोगों को हिरासत में लिया था। आरोपियों के फ्लैट की जांच में दीवार के अंदर एक तिजोरी मिली थी, जिसमें लाखों रुपए थे। ये सभी आरोपी गुजरात (Gujrat)  के थे और किराए के फ्लैट लेकर हवाला का कारोबार कर रहे थे। पूछताछ में पता चला था कि हवाला का पैसा इधर-उधर करने के लिए सेठ ने उनको एक कार भी दी, जिसके चैंबर में भी लॉकर बना हुआ था। टीम ने कार भी जब्त कर ली थी। हालांकि पुलिस (Police) ने इस मामले में पैसा और कार चोरी की आशंका की धारा में जब्त किए थे और आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी थी। वहीं पुलिस अपने स्तर पर केस में जांच कर रही थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल जब्त किए थे।


मोबाइल (Police)  की जांच में पुलिस को हवाला के कई सबूत मिले हैं। बताते हैं कि पैसा मिलने पर संबंधित व्यक्ति का मैसेज, मालिक को दी गई पैसे की जानकारी पुलिस के हाथ लग गई है। इसको पुलिस केस में सबूत के रूप में उपयोग करेगी। वहीं सूत्रों का कहना है कि यहां पकड़ाए सभी लोग नौकर हैं, जबकि मालिक गुजरात में ही रहता है। अब इस मैसेज के आधार पर पुलिस मालिक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। ज्ञातव्य रहे कि शहर में हवाला का कारोबार लॉकडाउन में भी बंद नहीं हुआ था। पहले शहर में सियागंज, जेलरोड और तुकोगंज क्षेत्र में हवाला कारोबारी सक्रिय थे, लेकिन पहली बार जावरा कंपाउंड के फ्लैट में हवाला चलने की बात सामने आई थी।

Share:

बिना सरेंडर किए रासुका आदेश को नहीं दी जा सकती चुनौती

Thu Sep 23 , 2021
भगोड़े भूमाफिया दीपक मद्दे की हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका… कलेक्टर के आदेश को दी थी चुनौती इंदौर। भगोड़़े भूमाफिया दीपक मद्दे (Fugitive land mafia Deepak Madde) ने तथ्यों को छुपाकर जहां पिछले दिनों गुपचुप लोअर कोर्ट (Lower Court) से दो मामलों में जमानत हासिल की, वहीं दूसरी तरफ हाईकोर्ट (High Court) में अपने खिलाफ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved