थाने में गुमशुदगी की शिकायत की, छोटी बहू पानी भरने गई तो दिखा शव
इंदौर। वृद्धा (old lady) घंटों लापता (missing) रही तो बेटे और बहू उसकी खोज में जुटे, लेकिन वह नहीं मिली तो रिपोर्ट (report) लिखाने पुलिस (police) थाने गए। घर लौटने के बाद जैसे ही छोटी बहू हौज में पानी लेने गई तो उसमें वृद्धा की लाश मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छोटी खजरानी (chhoti khajrani) की रहने वाली 60 वर्षीय शगुन पति सत्यनारायण के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल (MY hospital) की मच्र्यूरी (mortuary) में रखा गया है। दरअसल वह कल दोपहर से लापता थी। बेटे हरीश और नरेंद्र नौकरी पर गए थे। छोटी बहू बच्चे को स्कूल छोडऩे चली गई। वह लौटी तो सास घर पर नहीं दिखी। कुछ देर इंतजार किया, फिर घर के अन्य सदस्यों को भी बताया। सभी घर पहुंचे और रिश्तेदारों को फोन कर वृद्धा के बारे में जानकारी जुटाई, लेकिन कहीं भी वृद्धा का पता नहीं चला तो रिपोर्ट लिखाने एमआईजी थाने (MIG police station) पहुंचे। पुलिस ने गुमशुदगी (missing) की रिपोर्ट लिखी। उसके बाद परिजन घर पहुंचे। छोटी बहू हौज में पानी भरने के लिए गई और उसमें वृद्धा की लाश मिली। आशंका है कि वह पानी भरने के दौरान हौज में गिरी होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved