img-fluid

अमृत भारत ट्रेनों के 26 संभावित रूटों से इंदौर गायब, रेल मंत्रालय ने मालवा को दिया तगड़ा झटका

October 22, 2024

इंदौर को फिर रखा हाशिए पर

इंदौर। रेल मंत्रालय (Railway Ministry) आगामी महीनों में देशभर के 26 रूटों (26 potential routes) पर अमृत भारत ट्रेनें (Amrit Bharat trains) शुरू करने की तैयारी कर रहा है, लेकिन इनमें एक भी ट्रेन इंदौर (Indore) को देने का प्रस्ताव नहीं है। हाल ही में इन संभावित रूटों की सूची सामने आई है, जिसमें मप्र (MP) से ओरिजनेट होने वाली इकलौती अमृत भारत ट्रेन भोपाल से पाटलिपुत्र (Bhopal to Patliputra) के बीच चलाने का प्रस्ताव शामिल है।


भोपाल पश्चिम मध्य रेलवे में आता है, जबकि इंदौर पश्चिम रेलवे जोन के अधीन है। सूची पर गौर करें तो पश्चिम रेलवे को 26 में से दो रूट पर अमृत भारत ट्रेनें देने का प्रस्ताव है और दोनों ही ट्रेनें सूरत के उधना से चलाने की योजना है। इनमें उधना-भागलपुर और उधना-बरौनी ट्रेन शामिल की गई हैं। यह हालत तब है, जब कई साल से इंदौर में रहने वाले बिहार के हजारों लोग इंदौर-पटना के बीच चलने वाली ट्रेन को रोज चलाने की मांग रहे हैं। इसी तरह की मांग सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस के लिए भी वर्षों से की जा रही है।

इन रूटों पर भी चलाने की जरूरत
– इंदौर-ग्वालियर व्हाया देवास, मक्सी, राजगढ़-ब्यावरा, गुना
– इंदौर-लखनऊ मक्सी-गुना के रास्ते
– इंदौर-हावड़ा
– इंदौर-रांची
– इंदौर-रायपुर

इसलिए खास है अमृत भारत ट्रेन
– अमृत भारत ट्रेन विशेष तरह की एलएचबी (लिंक हाफमन बुश) तकनीक से बनी विशेष ट्रेन है। इसके दोनों तरफ इंजन रहते हैं, जिससे इस ट्रेन को दोनों दिशाओं में चलाया जा सकता है।
– इससे इंजन रिवर्सल का समय बचता है। इस ट्रेन में एसी श्रेणी के कोच नहीं होते और केवल स्लीपर व सामान्य श्रेणी के कोच होते हैं।
– आम एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में यह ट्रेन ज्यादा गति से चल सकती है और सुरक्षित भी है। अमृत भारत ट्रेन का संचालन आमतौर पर ज्यादा दबाव वाले रूटों पर होता है।

Share:

इंदौर : पातालपानी से आगे 280 करोड़ में बिछेगी बड़ी लाइन

Tue Oct 22 , 2024
7.50 किमी लंबाई के लिए चुनी गई एजेंसी इंदौर। पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने इंदौर-खंडवा (Indore-Khandwa) गेज कन्वर्जन प्रोजेक्ट (Gauge Conversion Project) के तहत पातालपानी (Patalpani) से आगे 7.50 किलोमीटर लंबाई में बड़ी लाइन (Big line) बिछाने का काम एजेंसी को सौंप दिया है। एबीसीआई कंपनी को 280 करोड़ (280 crores) रुपए में यह काम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved