घर में नहीं मिला तो परिजन ने अपहरण का केस दर्ज करवया, खोजबीन के बाद रात 3 बजे लाश निकाली
इंदौर। एक चार साल के बच्चे के परिजन ने पुलिस (Police) को उसके अपहरण ( kidnapping) की रिपोर्ट (report) लिखाई। बाद में घर के सामने पानी के गड्ढे में उसकी लाश मिली। संभावना व्यक्त की जा रही है कि वह खेलने के दौरान पानी के गड्ढे में गिर गया होगा। फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए पहुंचाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) आने के बाद स्थिति साफ होगी।
गांधी नगर टीआई संतोष यादव (gandhi nagar ti santosh yadav) ने बताया कि चार साल के राजवंश उर्फ लल्ला पिता रंजीत डावर निवासी प्रधानमंत्री आवास योजना सतपुड़ा भवन बागंड़दा (bangarda) की मौत हुई। कल वह घर के बाहर खेल रहा था। मां छोटे बेटे को खाना खिला रही थी। कुछ देर बाद मां को राजवंश नहीं दिखा तो उसकी खोजबीन शुरू की। घर के बाहर दो गड्ढ़े बने हुए हैं, जिसमें पानी भरा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रोजेक्ट मैनेजर को कहा कि गड्ढों का पानी खाली करो। हो सकता है बच्चा इसमें डूबा हो। पानी खाली किया गया तो उसमें राजवंश की लाश मिली। हालांकि परिजन ने किसी पर आरोप नहीं लगाया। पास की मल्टी के सातवें माले पर काम कर रहे एक मजदूर का कहना है कि बच्चा पानी (water) के गड्ढे (pit) में पत्थर फेंक रहा था। संभवत: इसी दौरान वह गिर गया होगा। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। जिस मजदूर ने बच्चे को पानी में पत्थर फेंकते देखा उससे और पूछताछ की जा रही है।
दुश्मनी के बिंदु पर भी जांच
गांधीनगर पुलिस (gandhinagar police) परिजनों के भी बयान ले रही है और पता करने की कोशिश कर रही है कि राजवंश के पिता की किसी से दुश्मनी तो नहीं है, जिसके चलते उसे कोई मारकर गड््ढे में फेंक सकता है। इन सभी बिन्दुओं पर पुलिस काम कर रही है। खासतौर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ होगी। जहां हादसा हुआ वहां निर्माण कार्य भी चल रहा है और कई मजदूर काम कर रहे हैं। इन मजूदरों पर भी पुलिस की नजर टिकी हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved