img-fluid

INDORE : बदमाश गैस कटर से काट रहे थे एटीएम , आग लग गई, लाखों रुपए जले

February 14, 2022

इंदौर। बेटमा क्षेत्र (Betma area) स्थित एक कॉलोनी में लगे एटीएम बूथ (atm booth) में रात को चोर (thief) वारदात (crime) की नीयत से घुसे और बूथ में लगी दो में से एक मशीन (machine) को गैस कटर (gas cutter) से काटने लगे तो उसमें आग लग गई इससे उसमें रखे लाखों रुपए जल गए। इसके बाद घबराकर बदमाश भाग गए। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस (police) ने दूसरी मशीन में रखे रुपए जलने से बचा लिए। अभी चोरों के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है।


बेटमा थाना प्रभारी संजय शर्मा (sanjay sharma) के मुताबिक घटना रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। चोर जीवन ज्योति कॉलोनी (jeevan jyoti colony) में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (state bank of india) के एटीएम में चोरी करने की नीयत से घुसे थे। जब वे गैस कटर (gas cutter)  से मशीन को काट रहे थे, तभी अचानक आग लग गई और एटीएम में लगा अलॉर्म (alarm) बज गया, जो हेड ऑफिस मुंबई में भी सुना गया। वहां से खबर यहां अधिकारी को दी गई। टीआई ने बताया कि पुलिस का गश्ती दल नजदीक ही था, जिसने वहां तत्काल पहुंचकर आग बुझाई। एक एटीएम में रखे 10 लाख रुपए पुलिस ने बचा लिए। दूसरे एटीएम में लाखों रुपए थे, जो जलकर स्वाहा हो गए। पुलिस एटीएम में चोरी करने वालों का पता लगा रही है। चूंकि कैमरे भी जल गए हैं, इसलिए चोरों के फुटेज सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) में कैद नहीं हो पाए हैं।

Share:

Honey Singh ने नागपुर पुलिस को दिए अपनी आवाज के नमूने, सिंगर पर अश्लील गाना गाने व अपलोड करने का आरोप

Mon Feb 14 , 2022
डेस्क। मशहूर गायक हनी सिंह अश्लील गीत को गाने के आरोप में फंसे हुए हैं, जिस वजह से महाराष्ट्र के नागपुर की एक जिला अदालत ने हनी सिंह को अपनी आवाज का नमूना पेश करने का आदेश दिया था। इसी वजह से हनी सिंह रविवार को नागपुर के एक पुलिस स्टेशन पहुंचे। यहां पर हनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved