इंदौर। शहर (Indore) के राजमोहल्ला में एक डेयरी पर बीती रात बदमाशों ने ताले तोड़ने की कोशिश की। यहां सब्बल से वह शटर उचकाते भी नजर आए। काफी देर तक जब वह सफल नहीं हुए तो मौके से फरार हो गए। सुबह डेयरी संचालक (dairy operator) दुकान पर पहुंचा। शटर में छेड़छाड़ देख सीसीटीवी चेक किये। जिसमें दो बदमाश कैद हुए हैं।
मामला छत्रीपुरा थाने के नजदीक गुरूकृपा डेयरी का है। यहां संचालक भावेश नीमा मंगलवार सुबह दुकान पहुंचे तो उन्हें शटर अस्त व्यस्त दिखा। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक किये। जिसमें दो बदमाश वहां काफी देर तक काउंटर की आड में छिपे हुए दिखे। उसमें से एक बदमाश ने सब्बल से ताले तोड़ने के साथ शटर उचकाने की भी कोशिश की। मामले में डेयरी संचालक ने पुलिस को सूचना दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved