img-fluid

इंदौरः मंत्री सिलावट सांवेर को देंगे एक और बड़ी सौगात

September 05, 2021

क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति हेतु दिए जाएंगे साढ़े 5 हजार लीटर क्षमता के 20 पेयजल टैंकर

इंदौर। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट की पहल पर सांवेर विधानसभा क्षेत्र को फिर से एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र के 20 ग्राम पंचायतों में पेज-जल सुविधा मुहैया कराने हेतु साढ़े 5 हजार लीटर क्षमता वाले 20 पेय-जल टैंकर दिये जाएंगे। उक्त टैंकरों की लागत राशि 32 लाख रुपये है। पेय-जल टैंकरों का वितरण मंत्री सिलावट एवं सांसद शंकर लालवानी द्वारा रविवार, 05 सितम्बर को प्रात: 10 बजे जनपद पंचायत सभागृह सांवेर में किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि पेय-जल टैंकरों के माध्यम से ग्राम पंचायत कजलाना, कांकरिया पाल, कायस्थखेडी, सोलसिन्दा, पंचोला, कटक्या, गुलावट, हतुनिया, तराना, बुढी बरलाई, ब्राह्मण पिपलिया, खलखला, माता बरोडी, जामोदी, मण्डोद, बजरंग पालिया, पालिया, बिसनखेडा, खाती पिपलिया, तथा पानोड इन्दौर में पेय-जल आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी।

शासन की प्राथमिकता है कि किसानों का सम्मान भी हो, उनसे संवाद भी-सिलावट
जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शनिवार को इंदौर संभाग के नेपानगर के दौरे के दौरान खंडवा मे अल्प समय के प्रवास के दौरान जल संसाधन और मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर वर्तमान सिंचाई परियोजना और नहरों के संबंध में समस्त जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने खंडवा एवं पंधाना ब्लॉक के तालाबों के भराव की स्थिति, संरक्षण और रखरखाव संबंधी कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीण किसानो का सम्मान भी हो साथ ही उनके साथ निरंतर संवाद भी हो। उन्होंने कहा कि किसानों के हित को प्राथमिकता दें और उनकी समस्याओं का समय-सीमा अंतर्गत निराकरण भी करें। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः ऑयल सीड के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने का लें संकल्पः मंत्री सकलेचा

Sun Sep 5 , 2021
मंत्री सकलेचा ने किया एकोसिया के चतुर्थ कॉन्क्लेव-2021 का शुभारंभ इंदौर। ऑल इंडिया कॉटन सीड ऑइल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (एकोसिया) के कॉन्क्लेव-2021 का आयोजन शनिवार को इंदौर के सायाजी होटल में किया गया। एकोसिया के चतुर्थ कॉन्क्लेव-2021 का शुभारंभ सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा द्वारा किया गया। कॉन्क्लेव-2021 में एसोसिएशन के अध्यक्ष […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved