इंदौर/भोपाल। प्रदेश की संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर (Culture and Tourism Minister Usha Thakur) की रविवार को अचानक तबीयत खराब (health deteriorated) हो गई। इसके बाद उन्हें इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती (hospitalized) किया गया है। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और इंदौर भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे अस्पताल पहुंचे और मंत्री उषा ठाकुर के स्वास्थ्य की जानकारी ली।
जानकारी के मुताबिक, मंत्री उषा ठाकुर शनिवार को रात में करीब 2:30 बजे खंडवा पहुंची थी। वे सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित सर्किट हाउस में ठहरी। रात्रि विश्राम के बाद सुबह जब वे उठी तो उन्हें फीवर के साथ ही जोड़ो में दर्द था। मंत्री की तबीयत खराब होने की सूचना पर कलेक्टर अनय द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह और अपर कलेक्टर एसएल सिंघाड़े सर्किट हाउस पहुंचे। कुछ देर बाद जिला चिकित्सा अधिकारी ओपी जुगतावत भी डॉक्टर टीम के साथ सर्किट हाउस पहुंच गए।
जिला चिकित्सा अधिकारी जुगतावत ने बताया कि मंत्री उषा ठाकुर को वायरल फीवर है। लगातार कार्यक्रमों में शामिल होने की वजह से थकान हुई है, जिसका असर स्वास्थ्य पर पड़ा है। मंत्री उषा ठाकुर को रविवार को दोपहर में घबराहट होने लगी। इसके बाद उन्हें इंदौर के बाम्बे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां आईसीयू में उनका उपचार जारी है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved