img-fluid

22 साल बाद नगर निगम पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने फिर ली चुटकी….बोले जब इशारों से काम हो जाते है तो आने कि क्या जरूरत

March 12, 2024

इंदौर। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Minister Kailash Vijayvargiya) और महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) सहित अन्य भाजपाई आज निगम परिसर पहुंचे जहां विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण किया जा रहा है। नए स्वच्छता वाहन, चलित रसोई वाहन, मोक्ष रथ सुविधा वैध का शुभारंभ किया गया।


इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने नगर निगम से जुड़े कई किस्से भी मंच से साझा किए। कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि एक समय था जब इंदौर नगर निगम के पास अपने एमआईसी सदस्यों को देने के लिए वाहन भी नहीं होते थे। उन्होंने खुद भी राजनीति की शुरुआत में खराब वाहनों से चलना बताया। इसके साथ ही नंदानगर से नगर निगम तक कई बार टेंपो की सवारी करने के अनुभव भी साझा किए।  इस कार्यक्रम में विधायकों से महापौर से और जनप्रतिनिधियों से कैलाश विजयवर्गीय रूबरू हुए और उन्हें शहर के प्रति अपनी जिम्मेदारी की बातें कहीं। साथ ही उन्होंने शहर को दी गई सौगातो के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

22 सालो के बाद नगर निगम के कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री कैलाशविजयवर्गीय ने मंच से चुटकी ली । उन्होंने कहा की महापौर जी बोल और सब बोल रहे है में 22 सालो बाद आया हूं तो क्या हुआ जब काम इशारों से ही हो जाते हैं तो मेरे आने की क्या जरूरत…..ये सुनते ही सदन हसीं से गूंज गया । कैलाश विजयवर्गीय यही नहीं रुके उन्होंने कहा की 22 साल बाद आया हूं और मुझसे उद्घाटन किसका करवा रहे हो शव वाहन का जिसके बाद फिर सदन में हंसी गूंज उठी ।

Share:

CAA का सबसे ज्यादा विरोध पूर्वोत्तर में क्यों होता है? ये हैं 5 बड़ी वजह

Tue Mar 12 , 2024
  नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने नागरिक संशोधन कानून लागू कर दिया है. हालांकि, यह कानून पूर्वोत्तर राज्य के अधिकांश आदिवासी क्षेत्रों में नहीं लागू किया जाएगा, लेकिन सोमवार को नोटिफिकेशन जारी होने के साथ नॉर्थ ईस्ट में इसका विरोध शुरू हो गया है. असम में ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved