img-fluid

इन्दौर : सुबह-सुबह खजराना लिंक रोड पर दूध वाहन पलटा, एक की मौत

December 25, 2024

इन्दौर। आज सुबह एक दूध वाहन (Milk vehicle) सडक़ पर पलट (overturned) गया, जिससे उसमें सवार हेल्पर (Helper) की दबने से मौत हो गई। ड्राइवर (Driver) भी घायल हुआ है। अन्य जगह भी हादसों के मामले में पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज की है।


एमआईजी पुलिस ने बताया कि खजराना और एमआईजी लिंक रोड के पास सुबह करीब 7 बजे हादसा हुआ। यहां रफ्तार से गुजर रहा एक दूध वाहन एकाएक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद वाहन में सवार हेल्पर 22 वर्षीय अनुज यादव की दबने से मौत हो गई, जबकि गाड़ी चला रहा रंजीत पिता अमरसिंह निवासी कैलाशपुरी घायल हो गया। उसे इलाज के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि वह चंदन का दूध वाहन चलाता था। रंजीत और अनुज दूध बांटने के लिए रोज खंडवा रोड जाते थे। उधर चंदन नगर पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय तनुजा को वैन वाले ने टक्कर मार दी। तनुजा पैदल रोज की तरह सिलाई सीखने के लिए निकली थी। पुलिस ने तनुजा की शिकायत पर वैन चालक पर कार्रवाई की ।

लहराकर बाइक चलाने में गई थी जान, कार्रवाई
उधर, खुडै़ल क्षेत्र में हुए सडक़ हादसे में एकमहिला की मौत हो गई थी, जिसके बाद लापरवाह वाहन चालक पर केस दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि पूजा नामक महिला रामलाल की गाड़ी पर पीछे बैठी थी। रामलाल लहराते हुए गाड़ी चला रहा था, जिससे पूजा गिर गई और चोटें आने के चलते उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने रामलाल के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया है।

Share:

शहर के चिडिय़ाघर में सिनेमा थिएटर के साथ वर्चुअल सफारी को मंजूरी

Wed Dec 25 , 2024
शोर-शराबे के बीच निगम सम्मेलन में पीपीपी मॉडल पर रीजनल पार्क के जीर्णोद्धार सहित गुमटियों का किराया बढ़ाने को हरी झंडी इन्दौर। निगम परिषद का सम्मेलन कल चार घंटे तक चला, जिसमें दो दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों को बहुमत के आधार पर मंजूर किया गया। हालांकि लगातार शोर-शराबा आरोप-प्रत्यारोप पक्ष-विपक्ष द्वारा लगाए जाते रहे। यहां […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved