• img-fluid

    आज रात से बंद होगी इंदौर-महू रेल लाइन

  • May 15, 2024

    • यात्रियों को 31 मई तक झेलना होगी परेशानी…पूरा दबाव सडक़ मार्ग पर

    इंदौर। रेलवे द्वारा मेगा ब्लॉक के कारण बुधवार मध्य रात्रि से इंदौर-महू रेल लाइन बंद हो जाएगी। इंदौर और महू से ट्रेनों में यात्रा करने वालों को इससे बड़ी परेशानी झेलना पड़ेगी। 31 मई तक वे सडक़ मार्ग से लोक परिवहन या निजी वाहनों से ही इंदौर-महू के बीच सफर कर सकेंगे। 1 जून से यह रेल लाइन उपयोग के लिए दोबारा खुलने की उम्मीद है।

    राऊ-महू रेल लाइन दोहरीकरण के बचे कार्य पूरे करने के लिए यह ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के दौरान महू स्टेशन बंद रहेगा और ज्यादातर ट्रेनों का संचालन इंदौर, लक्ष्मीबाई नगर या उज्जैन से होगा। इंदौर-महू के बीच चलने वाली सभी छह डेमू ट्रेन मेगा ब्लॉक के दौरान बंद रहेंगी। महू से दूसरे शहरों में आने-जाने वाले यात्रियों को इंदौर आकर ट्रेनें बदलना पड़ेंगी।


    ब्लॉक के दौरान जो ट्रेनें इंदौर से चलेंगी उनमें मालवा एक्सप्रेस, भोपाल इंटरसिटी, कामाख्या एक्सप्रेस, यशवंतपुर एक्सप्रेस, नागपुर एक्सप्रेस (12923) और रतलाम डेमू ट्रेनें प्रमुख हैं। उक्त अवधि में प्रयागराज एक्सप्रेस और पटना स्पेशल एक्सप्रेस लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से संचालित की जाएंगी। नर्मदा एक्सप्रेस और रीवा एक्सप्रेस ट्रेनें उज्जैन से चलाई जाएंगी।

    सीआरएस इंस्पेक्शन अब 29 को
    पहले तय कार्यक्रम के अनुसार कमिश्नर रेलवे सैफ्टी (सीआरएस) 31 मई को राऊ-महू दोहरीकृत रेल लाइन का निरीक्षण करने वाले थे, लेकिन 14 मई को निकले ताजा आदेश में इंस्पेक्शन की तारीख 29 तय की गई है। सीआरएस द्वारा बताए गए कार्य पूरे करने के बाद 1 जून से रेल ट्रैफिक शुरू करने की योजना है।

    Share:

    इंदौर से लापता व्यवसायी का शव नर्मदा नदी में मिला

    Wed May 15 , 2024
    इंदौर। रविवार को इंदौर (Indore) से लापता (missing) हुए एक व्यापारी (businessman) का शव (Body) नर्मदा नदी (Narmada river) में मिला। शव को निकालकर बड़वाह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और परिजन को सूचना दी। मामला संदिग्ध लग रहा है, जिसके चलते पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंताजार कर रही है। बड़वाह से अग्निबाण प्रतिनिधि नितेश अग्रवाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved