इंदौर। शनिवार सुबह निगम का अमला एरोड्रम थाना इलाके (Aerodrome police station area) के अग्रवाल मारवाड़ी नगर में अतिक्रमण हटाने पहुंचा। अतिक्रमण हटाने गई टीम को देखकर लोगों ने जमकर हंगामा करना शुरु कर दिया। निगम अमले का कहना था कि ये कॉलोनी अवैध रुप से बसाई गई है। और यहां पर बने सभी मकान अवैध हैं, इसलिए इसे हटाने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं विवाद के बीच महू से विधायक और पूर्व मंत्री उषा ठाकुर (Mhow MLA and former minister Usha Thakur) भी लोगों के बीच पहुंच गई और निगम की इस कार्रवाई को गलत बताया। उषा ठाकुर का कहना था कि लोगों के पास मकान की रजिस्ट्री है, बैंकों से लोन लेकर लोगों ने अपने घर बनाए हैं। ऐसे कैसे लोगों के आशियाने तोड़े जा सकते हैं। उन्होंने मौके पर मौजूद निगम के कर्मचारी और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से भी चर्चा की।
View this post on Instagram
वहीं इस कार्रवाई से गुुस्साएं लोगों ने स्थानीय पार्षद के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया। लोगों ने पार्षद के विरोध में जमकर नारेबाजी की और सीएम मोहन यादव से इस मामले में हस्तक्षेप कर कॉलोनी को वैध घोषित करवने की मांग भी रखी। लोगों का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ उन्होंने प्रशासन और निगम के अमले को भी जमकर खरी खोटी सुनाई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved