• img-fluid

    इंदौर मेट्रो का 6 किलोमीटर का ट्रायल रन तय समय सीमा में ही होगा

  • June 03, 2023

    • तीन कोच भी जल्द पहुंचेंगे, मेट्रो स्टेशनों का आकार भी नजर आने लगा

    इंदौर (Indore)। मेट्रो प्रोजेक्ट का काम तेज गति से चल रहा है। हालांकि नेपाली प्रधानमंत्री के आगमन के चलते कल दोपहर में और आज सुबह रवानगी के वक्त कुछ समय काम बंद कराया गया। साढ़े 5 किलोमीटर का जो प्रायोरिटी कॉरिडोर तैयार किया जा रहा है उस पर तय समय में ही ट्रायल रन दिया जाएगा। तीन कोच भी जून अंत या जुलाई के पहले हफ्ते में इंदौर पहुंच जाएंगे और संभवत: विजय नगर चौराहा पर डेमो के रूप में इन्हें खड़ा भी किया जाएगा।

    मेट्रो स्टेशनों का आकार भी अब नजर आने लगा है। गांधी नगर के साथ-साथ सुपर कॉरिडोर पर ये स्टेशन बन रहे हैं। अभी मई अंत तक मेट्रो रेल कार्पोरेशन ने इंदौर-भोपाल में कितने प्रतिशत काम हो चुका है उसकी जानकारी भी दी है। प्रायोरिटी कॉरिडोर में सभी वाया डक्ट की पाइलिंग का काम 95 फीसदी, तो उनके पियर का काम 70 प्रतिशत, तो साढ़े 5 किलोमीटर के हिस्से में जितने मेट्रो स्टेशन आ रहे हैं उनके पियर का काम 90 फीसदी और आर्म कॉस्टिंग 68 फीसदी, तो पाइलिंग का काम लगभग शत-प्रतिशत पूरा हो गया है।


    गांधी नगर स्टेशन में अर्थ वक्र्स का काम 93 फीसदी, तो जो डिपो है वहां लोडिंग-अनलोडिंग-वे का काम भी 90 फीसदी तक हो चुका है। डिपो पर पटरियां भी ट्रायल रन के लिए बिछ चुकी है, तो प्रायोरिटी कारिडोर पर भी इसका काम चल रहा है। डिपो में प्रशासनिक भवन भी 65 फीसदी निर्मित हो चुुका है, तो स्टेबलिंग शेड का काम 60 फीसदी निपट गया है। इसी तरह की स्थिति भोपाल के प्रायोरिटी कॉरिडोर की भी है। इंदौर मेट्रो का डेेमो कोच भी जल्द पहुंच जाएगा और ट्रायल रन में तीन कोच वाली मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी।

    Share:

    पेपर लीक मामले में निजी कॉलेजों की भूमिका संदिग्ध

    Sat Jun 3 , 2023
    अज्ञात पर एफआईआर, गोलमाल निर्णय इन्दौर।  देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University) की साख बरकरार रहे, इसके लिए पेपर आउट (paper out) मामले में जांच समिति (inquiry committee) बनाई गई थी। कमेटी की रिपोर्ट के बाद अज्ञात के खिलाफ एफ आई आर दर्ज हो रही है तो चर्चा है कि जो संदिग्ध निजी कॉलेज परीक्षा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved