– स्कीम नम्बर 113 में बनेगा ग्लोबल पार्क, सम्मेलन में आने वाले अतिथि रोपेंगे पौधे
इंदौर(Indore)। शहर में इस माह आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) की याद को चिरस्थायी बनाने के लिये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की मंशा के अनुरूप ग्लोबल पार्क (Global Park) विकसित किया जाएगा। यह पार्क स्कीम नम्बर 113 में बनाया जाना प्रस्तावित किया गया है। इस पार्क में अतिथियों की याद को सहजने के लिये तीन हजार पौधे रोपित किये जाएंगे। यह पौधे अतिथि स्वयं रोप सकेंगे।
इस पार्क को विकसित करने के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिये रविवार को यहाँ कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने प्रस्तावित पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एमआईसी मेम्बर राजेन्द्र राठौर, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल, नगर निगम के उद्यान अधिकारी चेतन पाटिल, सिटी इंजीनियर दिलीप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने पार्क को विकसित करने के संबंध में की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि तुरंत ही लैण्ड स्केप का कार्य किया जाये। साथ ही पार्क को सुन्दर और व्यवस्थित रूप से विकसित करने की सूक्ष्म कार्ययोजना तैयार कर ली जाये। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा है कि इस पार्क में ऐसे पौधे लगाये जायें,जो लंबे समय तक जीवित रहें।
बताया गया कि इस पार्क में तीन हजार पौधे विभिन्न किस्मों के लगाये जाने का लक्ष्य है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले अतिथि एक निर्धारित शुल्क जमा कर स्वयं अथवा नगर निगम के माध्यम से पौधरोपण करवा सकेंगे। पौधरोपण पर अतिथि के नाम की पट्टिका रहेगी। समय-समय पर अतिथि पौधों की प्रगति भी एप के माध्यम से जान सकेंगे। पौधों के रखरखाव की जवाबदारी नगर निगम द्वारा की जायेगी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved