• img-fluid

    INDORE : महजबीन ने पूछताछ में छुपा लिए कुछ खरीदारों के नाम, इसलिए फिर लिया रिमांड पर

  • July 13, 2021

    इंदौर। एमडी ड्रग्स (MD Drugs) मामले में पुलिस (Police) ने मुंबई (Mumbai) से पकड़ाए महजबीन (Mehjabeen) सहित तीन आरोपियों को दोबारा रिमांड (Remand again) पर लिया गया है, जबकि एक आरोपी को गोवा पुलिस (Goa Police) ले गई है। पुलिस (Police) का कहना है कि महजबीन (Mehjabeen) ने कुछ खरीदारों के नाम छुपा लिए हैं, जिनकी जानकारी हासिल करने के लिए उसे दोबारा रिमांड (Remand again) पर लिया गया है।



    एएसपी (क्राइम) गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि कल महजबीन (Mehjabeen) , सलीम और जुबेर को दोबारा रिमांड (Remand again) पर लिया गया है, जबकि अनवर को गोवा पुलिस (Goa Police) लेकर गई है। महजबीन (Mehjabeen) ने लॉकडाउन Lockdown के दौरान इंदौर (Indore) से बीस किलो से अधिक एमडी ड्रग्स (MD Drugs) ले जाना बताया था, लेकिन उसने मुंबई (Mumbai) में यह किस-किस को दी यह नहीं बताया। वह कुछ बड़े तस्करों के नाम छुपा गई है। इसके चलते उसे फिर से रिमांड पर लिया गया है। इन लोगों ने ही इस खेप से ज्यादा माल खरीदा है। जल्द ही पुलिस (Police)  उन लोगों को भी पकड़ लेगी।

    सात राज्यों में जुड़े रैकेट के तार
    अब तक पुलिस (Police) जहां इस मामले में 33 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, वहीं इस रैकेट के तार सात राज्यों से जुड़ गए हैं। अब तक तेलंगाना, महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात, एमपी और राजस्थान से पुलिस (Police) ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था। अब इस गिरोह के एक आरोपी अनवर को गोवा पुलिस (Police) लेकर गई है जो महजबीन (Mehjabeen) से ड्रग्स लेकर गोवा में बेचता था। इसके चलते अब तक सात राज्यों का नेटवर्क सामने आ चुका है।

    अब तक का सबसे बड़ा चालान पेश करेगी क्राइम ब्रांच
    एमडी ड्रग्स (MD Drugs) मामले में क्राइम ब्रांच की टीम छह माह से काम कर रही है और इसमें आरोपियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक 33 आरोपी पकड़े जा चुके हैं। इसके चलते अभी तक मामले में चालान पेश नहीं हो सका है। पुलिस (Police) सूत्रों का कहना है कि आमतौर पर इतना बड़ा चालान ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त पेश करते हैं। पहली बार क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने एक ही केस में इतने आरोपी पकड़े हैं, जिसके चलते अब तक का यह सबसे बड़ा चालान पेश होगा। हालांकि नारकोटिक्स के मामले में चालान पेश करना एक बड़ी चुनौती होता है। एक गलती पुलिस (Police) को भारी पड़ जाती है और कई बार पुलिस (Police) के खिलाफ स्ट्रक्चर पास हो जाता है। [relpozt]

    Share:

    इंदौर में हिरासत में लिए आईएएस की तीन पत्नी और एक प्रेमिका !

    Tue Jul 13 , 2021
    पत्नियों ने तो वफा की, लेकिन प्रेमिका ने भांडा फोड़ दिया… कॉल डिटेल में कोर्ट से जुड़े जो लोग आईएएस के संपर्क में थे सभी के होंगे बयान इंदौर। पुलिस (police) ने कोर्ट (court) में नकल आवेदन निकालने के दौरान कोर्ट से जुड़े जो भी लोग वर्मा से संपर्क में रहे उन सभी को बयान के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved