img-fluid

इंदौर हर मापदण्ड पर खरा, सारे नगरीय निकाय इस चुनौती को स्वीकारें

February 21, 2023

  • मुख्यमंत्री ने सडक़ों के लिए राशि देते हुए निगम के ग्रीन बॉण्ड की सफलता को सराहा, आज भोपाल में होगी लिस्टिंग भी

इंदौर (Indore)। आज भोपाल (Bhopal) में निगम के ग्रीन बॉण्ड की लिस्टिंग (Green Bond Listing) मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही है। कुशाभाऊ ठागरे (Kushabhau Thagre) हॉल में 11 बजे से यह कार्यक्रम रखा गया है। महापौर, सांसद, परिषद् सदस्य और निगम के अधिकारी भोपाल पहुंच गए हैं। सडक़ों के लिए 25 करोड़ रुपए की राशि देते हुए कल मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ऑनलाइन संवाद के जरिए इंदौर की प्रशंसा करते हुए उसे हर मापदण्ड पर खरा बताया और साथ ही अन्य नगरीय निकायों को इंदौर से सीखने और स्वच्छता सहित अन्य मामलों में चुनौती स्वीकारने करने की बात भी कही।


कायाकल्प अभियान के तहत प्रदेशभर के 413 नगरीय निकायों को सडक़ों के मरम्मत और संधारण के लिए 750 करोड़ की अनुदान राशि शासन द्वारा दी जा रही है, जिसमें से पहले चरण में कल 350 करोड़ रुपए की राशि नगरीय निकायों को हस्तांतरित की गई। इसमें इंदौर निगम को भी 25 करोड़ रुपए मिले हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ऑनलाइन उपस्थित रहे, जिनसे महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने चर्चा की, जिसमें सडक़ों के लिए राशि देने पर उनका धन्यवाद भी किया गया। वहीं जवाब में मुख्यमंत्री ने ग्रीन बॉण्ड की सराहना की और कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 मार्च से शुरू होगा, लिहाजा इंदौर निगम की तरह सभी नगरीय निकाय इस चुनौती को स्वीकार करें और आपका शहर,वार्ड, क्षेत्र सर्वेक्षण में प्रथम स्थान पर आए, इसके लिए सभी प्रतिनिधि जुट जाएं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश के अन्य नगरीय निकाय इंदौर की ग्रीन बॉण्ड की सफलता से भी सीख लें और इंदौर तो वैसे भी हर मापदण्ड पर खरा उतरता रहा है। आज भोपाल में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में ग्रीन बॉण्ड की लिस्टिंग भी की गई।

Share:

फर्जी कार्यपूर्णता प्रमाण-पत्र पकड़ाया, निगम सील करेगा लेबोरेट्री

Tue Feb 21 , 2023
जानी-मानी चौकसी लेबोरेट्री के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराएगा निगम, कूटरचित दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत प्रमाण-पत्र निकले बोगस इंदौर (Indore)। नगर निगम (Municipal council) ने फर्जी कार्यपूर्णता प्रमाण-पत्र (forged completion certificate) का एक मामला पकड़ा, जिसके चलते संबंधित फर्म मेसर्स चौकसी लेबोरेट्रीज के कर्ताधर्ता के खिलाफ जहां एफआईआर दर्ज कराने के आयुक्त ने निर्देश दिए, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved