इंदौर। भारत (India) के सबसे साफ सहर के नाम से विश्व भर में विख्यात इंदौर (Indore) के महापौर का दुबई में गर्मजोशी से स्वागत किया। दुबई में 2 दिसंबर से शुर होने वाले विश्व जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन सीओपी-28 (कॉप 28) में इंदौर पूरी दुनिया को बताएगा कि उसने वायु गुणवत्ता सुधार, स्वच्छता और जल प्रबंधन में सफलता कैसे हासिल की है। इसके लिए इंदौर के महापौर दुबई पहुंचे थे जहां। उनका स्वागत मालवी अंदाज में किया गया। महापौर का स्वागत प्रमुख रूप से अजय कासलीवाल, मनोज झरिया, प्रेम भाटिया, नासिर खान, चंद्रशेखर भाटिया, निलेश जैन , अमित मित्तल, गिरीश गोपलानी, दर्पण दुबे व हर्ष वर्मा ने किया। सभी इंदौरीयों ने अपना परिचय दिया और महापौर से मिलकर सभी बहुत उत्साहित नजर आए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved