60 फीसदी से अधिक कमरे मेहमानों ने करवा भी लिए प्रवासी सम्मेलन के लिए बुक
स्वच्छता के साथ मेट्रो सहित बड़े प्रोजेक्टों को करेंगे शोकेस
इंदौर। इस बार जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी भारत को मिली है, जिसके चलते विभिन्न शहरों में 200 से ज्यादा बैठकें आयोजित की गई हैं। इंदौर में कृषि के साथ-साथ चार प्रमुख बैठकें हो सकती हैं, जिसकी तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी है।
अभी जनवरी में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दो बड़े आयोजन हैं ही, वहीं अब जी-20 शिखर सम्मेलन में भी महत्वपूर्ण बैठकों का जिम्मा इंदौर को मिल सकता है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-20 सम्मेलन के दौरान ही इंदौर की स्वच्छता की प्रशंसा की। वहीं दूसरी तरफ 37 होटलों में बुकिंग की जा रही है। 60 फीसदी से अधिक मेहमानों ने बुकिंग करवा ली है। दूसरी तरफ 400 कमरों की और आवश्यकता पड़ रही है, जिसके चलते रिजर्व में रखी होटलों को भी अभी छोड़ा नहीं है। मेट्रो सहित इंदौर में चल रहे बड़े प्रोजेक्टों को भी शोकेस किया जाएगा। लगने वाली प्रदर्शनी में इंदौर के भविष्य को रेखांकित किया जाएगा। कल भी निगमायुक्त ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें चल रही तैयारियों की समीक्षा भी की गई। तीन दिवसीय प्रवासी सम्मेलन के अलावा दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए भी देश-विदेश के उद्योगपतियों-निवेशकों को लगातार निमंत्रण दिए जा रहे हैं। अभी तक 600 से ज्यादा निमंत्रण भेजे जा चुके हैं। वहीं जितने भी व्यवसायिक संगठन हैं उन्हें भी जोड़ा जा रहा है। दिल्ली से आए दल द्वारा भी इन आयोजनों की तैयारियों की जानकारी ली जा रही है।
निगम के स्टॉल लगेंगे … हॉस्पिटिलिटी डेस्क भी रहेगी
सभी 37 होटलों में जहां प्रवासी भारतीय ठहरेंगे वहां पर विशेष साज-सज्जा के साथ-साथ हॉस्पिलिटी डेस्क की व्यवस्था की जा रही है। वहीं निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने प्रदर्शनी में निगम का स्टॉल लगाने की भी जानकारी दी, जिसमें इंदौर लगातार 6 बार किस तरह स्वच्छता में नम्बर वन रहा उसकी जानकारी प्रदर्शित की जाएगी। शहर के विभिन्न बाजार एसोसिएशन और व्यापारियों से चर्चा कर आने वाले मेहमानों को दी जाने वाली छूट के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। सभी संस्थाओं, दुकानों, बाजारों में साज-सज्जा, रोशनी करवाई जा रही है।
शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में दर्शन की रहेगी विशेष व्यवस्थाएं
दोनों बड़े आयोजनों के लिए जो मेहमान आएंगे वे ओंकारेश्वर, महेश्वर, मांडव, उज्जैन की यात्रा तो करेंगे ही, साथ ही शहर के प्रमुख स्थलों को भी देखेंगे। वहीं मंदिरों में भी दर्शन की विशेष व्यवस्था कराई जा रही है। खजराना गणेश, रणजीत हनुमान मंदिर से लेकर बिजासन, अन्नपूर्णा सहित ऐसे अन्य प्रमुख मंदिरों के प्रबंधकों, पुजारियों के साथ भी निगम बैठक कर रहा है। स्वागत के लिए शॉल-श्रीफल की व्यवस्था भी करवाई जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved