इंदौर। इसी साल के अंत तक इंदौर को अपनी पहली स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है। ज्यादा संभावना इसी बात की है कि इस ट्रेन को इंदौर से मुंबई के बीच चलाया जाएगा। पश्चिम रेलवे इसका प्रस्ताव पहले ही टाइम टेबल कॉन्फ्रेंस को भेज चुका है, जिसे रेलवे बोर्ड की तरफ भेजा जा चुका है।
जानकार मानते हैं कि मुंबई वंदे भारत अक्टूबर, नवंबर या दिसंबर तक चलाई जा सकती है। इंदौर-मुंबई के बीच पहले से काफी यात्री दबाव है और दोनों शहरों के बीच रोजाना एक ही ट्रेन अवंतिका एक्सप्रेस चलती है। इस ट्रेन में पहले से कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल होता है। दूसरी ट्रेन के विकल्प के रूप में इंदौर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस है, लेकिन यह ट्रेन दोनों स्टेशनों से सप्ताह में केवल दो-दो दिन चलती है।
रेलवे को भी दिख रही है कमाई
कम ट्रेनों के कारण मजबूरी में कई यात्री इंदौर-दौंड एक्सप्रेस का विकल्प चुनते हैं, लेकिन उसमें कल्याण-वसई रोड उतरकर यात्रियों को मुंबई जाना पड़ता है। यही वजह है कि रेलवे को इस रूट पर स्लीपर वंदे भारत सफल होने की संभावना दिख रही है और कमाई भी। इससे इस रूट पर चल रही दूसरी ट्रेनों पर दबाव भी कम होगा और यात्रियों को शानदार सेमी हाईस्पीड आधुनिक ट्रेन में सफर करने का विकल्प मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved