इंदौर। पिछले कई दिनों से अच्छी बारिश के इंतजार में बैठे शहर की प्यास तीन से चार दिन में बुझ सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी की ओर से एक बड़ा सिस्टम उठा है, जो तेजी से मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रहा है। इससे इंदौर सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक एके शुक्ला ने ‘अग्निबाण’ से विशेष चर्चा में बताया कि इंदौर को छोडक़र आसपास के हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है। इंदौर में कम बारिश को लेकर उन्होंने कहा कि इंदौर में सबसे ज्यादा बारिश बंगाल की खाड़ी से उठने वाले सिस्टम्स से होती है, साथ ही अरब सागर की ओर से आने वाले सिस्टम भी इंदौर को पानी देते हैं। इस बार बंगाल की खाड़ी से अब तक दो ही सिस्टम बने हैं, वो भी कमजोर साबित हुए हैं। वहीं अरब सागर से कई सिस्टम बने, लेकिन वे भी इंदौर तक आते-आते कमजोर हो गए। उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम तैयार हुआ है, जो मध्यप्रदेश की ओर बढ़ रहा है। उम्मीद है कि तीन से चार दिन में इंदौर सहित मध्यप्रदेश के ज्यादातर हिस्सों तक पहुंचेगा। इससे इंदौर को काफी अच्छा पानी मिलने की संभावना है। इससे पहले हलकी बारिश का दौर जारी रहेगा।
दिन का तापमान बढ़ा
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल सुबह से आज सुबह के बीच शहर में 1.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। कल दिन का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री और परसों की अपेक्षा 0.8 डिग्री कम था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था। इस दौरान हवाओं का रुख पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी रहा और अधिकतम गति 23 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। मौसम विभाग ने आज भी शहर में हलकी से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved