img-fluid

नए साल में इंदौर को श्रीनगर से मिल सकता है सीधा रेल कनेक्शन

November 27, 2024

मालवा सुपरफास्ट ट्रेन को श्रीनगर तक बढ़ाने का प्रस्ताव

इंदौर। नए साल में महू-इंदौर-कटरा (Mhow-Indore-Katra) के बीच प्रतिदिन चलने वाली मालवा सुपरफास्ट ट्रेन (Malwa Superfast Train) को श्रीनगर (Srinagar) तक बढ़ाया जा सकता है। इस ट्रेन के विस्तार के प्रस्ताव पर रेलवे बोर्ड में गंभीरता से विचार हो रहा है और पूरी उम्मीद है कि यह प्रस्ताव मंजूर होगा, क्योंकि मालवा के विस्तार में कोई तकनीकी समस्या नहीं है।



यह संभावना इसलिए बन रही है, क्योंकि कटरा से बनिहाल होते हुए श्रीनगर तक का रेल रूट बनकर तैयार हो गया है। अपुष्ट खबरों के अनुसार इस विस्तारित रूट को जनवरी तक खोलने की तैयारी है। उसी के बाद मालवा एक्सप्रेस समेत कुछ और ट्रेनों का विस्तार श्रीनगर तक करने के प्रस्तावों पर विचार हो रहा है। मालवा एक्सप्रेस के विस्तार से मालवा और मध्यप्रदेश के लोगों का सीधा रेल कनेक्शन श्रीनगर से हो जाएगा।

रातभर कटरा में खड़ी रहती है मालवा
अभी मालवा सुपरफास्ट प्रतिदिन दोपहर 12.15 बजे इंदौर से चलकर अगले दिन शाम 4.30 बजे कटरा पहुंचती है। इसके बाद यह ट्रेन अगले दिन सुबह 8.35 बजे कटरा से चलकर एक दिन बाद दोपहर 1.40 बजे इंदौर आती है। इस तरह यह ट्रेन करीब 16 घंटे तक कटरा में फालतू खड़ी रहती है। इसी समय का उपयोग कर ट्रेन को श्रीनगर तक बढ़ाने की योजना है। ट्रेन का मेंटेनेंस महू में होता है, इसलिए विस्तार में कोई तकनीकी बाधा नहीं है।

Share:

जिला उद्योग व्यापार केंद्र इन्दौर के रिकार्ड के अनुसार, 2046 उद्योगों में से 1939 ही चालू...107 बंद

Wed Nov 27 , 2024
इन्दौर। जिला उद्योग व्यापार केंद्र द्वारा चलाए जा रहे सर्वेक्षण के अनुसार उसके अधीन सभी सातों औद्योगिक क्षेत्रों में 2046 उद्योगों में से वर्तमान में 1939 औद्योगिक इकाइयां ही संचालित है। बाकी में से 88 उद्योग स्थापनाधीन है, जिन्हें शुरू करने के लिए 2 साल का समय दिया है। इसके अलावा 19 अन्य उद्योग बन्द […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved