• img-fluid

    इन्दौर 6 शहरों से टूट सकता है हवाई संपर्क

  • January 20, 2022

    लखनऊ, जयपुर, जोधपुर, प्रयागराज, सूरत और जबलपुर की उड़ानों को नहीं मिल रहे यात्री
    इंदौर।  कोरोना (Corona)  की तीसरी लहर (Third Wave)  के दौरान लगातार घट रही यात्री संख्या के कारण इंदौर का देश के छह प्रमुख शहरों से हवाई संपर्क (Air connectivity) टूट सकता है। इनमें लखनऊ (Lucknow), जयपुर (Jaipur), जोधपुर, प्रयागराज, सूरत (Surat) और जबलपुर (Jabalpur) शामिल हैं। इन शहरों के लिए चल रही उड़ानों में यात्री संख्या बहुत ही कम हो चुकी है, जिससे एयर लाइंस (Air Lines) लगातार इन उड़ानों को निरस्त कर रही हैं। कुछ उड़ानों के फेरे भी कम कर दिए गए हैं। अगर जल्द ही स्थिति नहीं सुधरती है तो इन शहरों के लिए कंपनी उड़ानों को बंद भी कर सकती है।


    आज भी इंदौर (Indore) से 20 से ज्यादा उड़ानें निरस्त हैं। इनमें जयपुर, सूरत, जबलपुर, बैंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई की उड़ानें शामिल हैं। कोरोना के चलते इंदौर से रोज की 15 उड़ानें और 4 हजार यात्री कम हो चुके हैं। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (Travel Agent Association of India)  के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि कोरोना का खतरा कम होने और बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए प्रमुख एयर लाइंस ने 28 अक्टूबर से लागू हुए विंटर शेड्यूल से 20 से ज्यादा नई उड़ानों की शुरुआत की है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से एयर लाइंस लगातार इन उड़ानों को निरस्त कर रही हंै।


    आज 20 से ज्यादा उड़ानें निरस्त, यात्री परेशान
    यात्रियों (Passengers) की कमी के चलते आज इंदौर से जाने और आने वाली 20 से ज्यादा उड़ानें निरस्त हैं। इन उड़ानों में जयपुर (Jaipur), सूरत (Surat), जबलपुर (Jabalpur), बैंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली और मुंबई की उड़ानें शामिल हैं। उड़ानों के निरस्त होने के कारण इनमें बुकिंग करवा चुके यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी द्वारा यात्रियों को रिफंड और री-बुकिंग का विकल्प दिया जा रहा है, लेकिन यात्रा की योजना बना चुके यात्रियों को ये विकल्प राहत नहीं दे रहे हैं। इनमें से जयपुर, सूरत और जबलपुर के लिए तो यात्रियों के पास दूसरी उड़ान का विकल्प भी नहीं हैं। मजबूरी में यात्रियों को दूसरे शहरों तक होते हुए जाना पड़ेगा, जिसमें ज्यादा समय और पैसे खर्च होंगे।

    Share:

    UP Chunav: विधायक अदिति सिंह ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा, सोनिया को लिखी चिट्ठी

    Thu Jan 20 , 2022
    लखनऊ। भाजपा में शामिल होने के बाद रायबरेली सदर सीट से विधायक अदिति सिंह ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अदिति सिंह रायबरेली की सदर सीट से विधायक रही हैं और अब वह भाजपा में शामिल हो चुकी हैं। भाजपा की सदस्यता लेते समय उन्होंने खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved