बेटा नहीं होने पर एक और अन्य विवाहिता को मारते थे ताने…जहर खाया
इंदौर। एक नवविवाहिता (Newlyweds) ने जहर खाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। उसकी दो माह पहले ही शादी (Marriage) हुई थी। रानी पति राजकुमार को जहर खाने के चलते एमवाय अस्पताल (MY Hospital) लाया गया, जहां उसकी मौत ( Death) हो गई। उसे ससुराल वाले अस्पताल लेकर पहुंचे थे।
उनका कहना था कि रानी ने जिस समय जहर खाया उस दौरान घर के सभी लोग गार्डन (Garden) में घूमने गए थे। लौटे तो रानी ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था। उसे घबराहट होने लगी तो उसने खुद ही दरवाजा खोला और बोला कि उसने जहर (Poison) खा लिया। ससुराल वालों का कहना है कि वह अकसर फोन पर किसी से बात करती थी। इसी बात को लेकर उसे फटकार लगाई थी। उधर, मोनिका पति भूपेंद्र निवासी कृष्णबाग कॉलोनी (Krishnabagh Colony) बांगड़दा को भी जहर खाने के चलते एमवाय अस्पताल लाया गया। मोनिका की 2014 में भूपेंद्र से शादी हुई थी। मोनिका की मां पुष्पा का आरोप है कि उसे ससुराल वाले बेटा नहीं होने पर प्रताडि़त करते थे। उसके साथ मारपीट करने के साथ ताने मारते थे। इसी से त्रस्त होकर उसने यह कदम उठा लिया। मोनिका का पति सब्जी का ठेला लगाता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved