• img-fluid

    INDORE : 12 साल पुरानी प्रेमिका के प्रकट होने से खटाई में पड़ी शादी

  • April 01, 2022


    मामला विदेशी युवती से महू के युवक की शादी का, एसडीएम कोर्ट से लेकर थाने तक पहुंचा मामला
    इंदौर।  सोशल मीडिया (Social media) पर अभी महू के एक युवक की अमेरिका (America) निवासी युवती के साथ होने वाले विवाह (marriage) की खबरें खूब चर्चा में रही और 3 अप्रैल को यह विवाह (marriage)  होना था, लेकिन कल इसमें उस वक्त एक नया मोड़ आ गया जब युवक की 12 साल पुरानी प्रेमिका प्रकट हो गई। सोशल मीडिया (Social media)   के माध्यम से ही उसे यह जानकारी लगी कि उसके प्रेमी द्वारा किसी अमेरिकी युवती (girl) के साथ विवाह किया जा रहा है। लिहाजा वह अपने भाई के साथ महू (Mhow) एसडीएम के दफ्तर पहुंच गई।


    अभी पहले सोशल मीडिया (Social media)  और उसके बाद प्रिंट मीडिया (print media) व कुछ चैनलों पर भी यह खबर प्रकाशित हुई कि महू (Mhow) के एक युवक रजत चौधरी की शादी अमेरिका (America) के न्यूजर्सी में रहने वाली सिंचिया नामक युवती से होगी और अमेरिकी युवती भगवान श्री कृष्ण की भक्त है और सनातन धर्म (Sanatam Dharma) से प्रभावित होकर वह भारत आकर हिन्दू रीति-रिवाज से शादी करेगी। मगर इस कहानी में उस वक्त मोड़ आया जब किशनगंज क्षेत्र (Kishanganj area) की एक युवती एसडीएम के पास पहुंची और कहा कि वह 12 साल से युवक को जानती है और उसके साथ लिव इन में भी रह चुकी है और रजत ने उसी से शादी करने का वायदा भी किया। अब उसे जानकारी मिली कि रजत किसी अमेरिकी युवती से तीन अप्रैल को शादी कर रहा है। महू एसडीएम अक्षत जैन ने इस पूरे मामले को समझने के बाद बडग़ोंदा थाने में जांच के लिए युवती की शिकायत को भिजवाया, लेकिन बडग़ोंदा थाने ने इस मामले को किशनगंज थाने को भेज दिया, क्योंकि घटना स्थल उस थाना क्षेत्र में आता है। वहीं मौजूद युवक और युवती के बीच अलग से कुछ देर चर्चा भी हुई, उसके बाद युवती बिना रिपोर्ट लिखाए थाने से रवाना हो गई और उसने सिर्फ इतना कहा कि युवक उससे ही शादी करेगा इसलिए रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई। दूसरी तरफ युवक की इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। दूसरी तरफ विदेशी युवती (foreign girl) के संबंध में भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली। वह भारत पहुंची अथवा नहीं, क्योंकि 3 अप्रैल को ही उसका विवाह महू के युवक से होना था। कुल मिलाकर यह शादी खटाई में पड़ गई है।

    Share:

    इंदौर के सीने पर एक और तमगा, इंदौर के 36 स्वास्थ्य केन्द्रों को कायाकल्प अवार्ड मिले

    Fri Apr 1 , 2022
    कलारिया गांव उपस्वास्थ्य केंद्र ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया, बाणगंगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 10 लाख की सम्मान निधि मिली, पीसी सेठी अस्पताल को 1 लाख रुपए का पुरस्कार इंदौर। साफ-सफाई, स्वच्छता व जल संरक्षण (water conservation) के लिए देश में नंबर वन शहर के सीने में शानदार कामयाबी का एक और तमगा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved