• img-fluid

    INDORE : मार्केट बनकर तैयार, अब सडक़ का इंतजार

  • February 09, 2021


    कृष्णपुरा छत्री के समीप व्यवसायिक मार्केट के आसपास लाइन बिछाने से लेकर कई काम बाकी
    इन्दौर। कृष्णपुरा छत्री के समीप निगम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों के दुकानदारों के लिए व्यावसायिक मार्केट बनाने का काम पूरा कर लिया गया है, लेकिन आसपास के हिस्सों में लाइनें बिछाने से लेकर सडक़ बनाने का काम अधूरा पड़ा है। निगम ने इस क्षेत्र में कृष्णपुरा छत्री से नंदलालपुरा तक के हिस्से में सडक़ का काम किया था, लेकिन मार्केट के आसपास के हिस्सों में पेवर ब्लॉक लगाने से लेकर सडक़ को जोडऩे वाले हिस्से बनाए जाना हैं। सडक़ के अधूरे काम के कारण रहवासी भी अपने मकानों का निर्माण कार्य पूरा नहीं कर पा रहे हैं।


    गोपाल मंदिर और कुछ अन्य स्थानों के आसपास के दुकानदारों को हटाने की कार्रवाई की गई थी। उसी दौरान स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कृष्णपुरा छत्री के पास खाली पड़ी जमीन पर व्यावसायिक मार्केट बनाने का काम शुरू किया गया था। बीते दो-ढाई वर्ष से वहां लगातार काम चल रहा था। अब मार्केट का बाहरी हिस्सा बनकर तैयार है, जबकि आंतरिक हिस्सों में काम चल रहा है। निगम अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में मार्केट का काम पूरा करने की तैयारी है और वहां कई दुकानदारों को दुकानें आवंटित की जाएंगी। पिछले दिनों निगम ने कृष्णपुरा छत्री से नंदलालपुरा तक की सडक़ का काम तो पूरा कर लिया था, लेकिन आसपास के फुटपाथ और ड्रेनेज व वाटर लाइन बिछाने के काम अधूरे पड़े थे, जिसके चलते अब भी क्षेत्र के रहवासी परेशान हैं। उनका कहना है कि निगम एक बार सारा काम पूरा कर ले तो वे अपने टूटे-फूटे मकानों को फिर से बनवा सकें। मार्केट के आसपास के हिस्सों में भी फुटपाथ और सडक़ को जोडऩे वाले हिस्से बनाए जाना हैं। इन दिनों वहां धीमी गति से काम चल रहा है। निगम का सारा अमला अन्य कार्यों में व्यस्त होने के चलते वहां मॉनीटरिंग भी नहीं हो पा रही है।

     

    Share:

    आज है भौम प्रदोष व्रत, जानें पूजा विधि और महत्‍व

    Tue Feb 9 , 2021
    आज 09 फरवरी प्रदोष व्रत है और आपको जानकारी के लिए बता दें कि प्रदोष व्रत में देवो के देव महादेव की अराधना की जाती है । आपको बता दे कि मंगलवार (Tuesday) को प्रदोष होने के कारण इसे भौम प्रदोष व्रत ( Bhaum Pradosh fast) भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved